Loading election data...

नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को भोपाल एयरपोर्ट के पास दिखाये काले झंडे

ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने पर उनके गृह राज्य मध्य प्रदेश के कांग्रेसी कार्यकर्ता खासे नाराज हैं. आलम यह कि नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ता ने भोपाल एयरपोर्ट के पास उन्हें काले झंडे दिखाये. हालांकि, पुलिस ने एहतियाती कदम उठाते हुए उन्हें तुरंत ऐसा करने से रोक भी दिया.

By KumarVishwat Sen | March 13, 2020 8:49 PM

भोपाल : कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को शुक्रवार शाम को यहां हवाई अड्डे के मार्ग में नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका रास्ता रोकने की कोशिश की और काले झंडे दिखाए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिंधिया को हवाई अड्डे जाने के दौरान कमला पार्क इलाके में नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका रास्ता रोकने की कोशिश की और विरोध स्वरूप उनको काले झंडे दिखाए और काले गुब्बारे भी छोड़े.

भोपाल पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे जाने के दौरान सिंधिया के काफिले को कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस ने पीछे हटा दिया. उन्होंने इस मामले में किसी को गिरफ्तार किये जाने से इनकार किया. सिंधिया बुधवार को ही भाजपा में शामिल हुए थे.

उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. उनके साथ ही, मध्य प्रदेश के छह मंत्रियों सहित 22 कांग्रेसी विधायकों ने इस्तीफा दे दिया, जिनमें से अधिकांश उनके कट्टर समर्थक हैं. इससे प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिरने के कगार पर पहुंच गयी है.

इसके साथ ही, भाजपा ने सिंधिया को मध्य प्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार बनाया और सिंधिया ने शुक्रवार को विधानसभा सचिवालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. राज्यसभा चुनाव 26 मार्च को होने हैं.

Next Article

Exit mobile version