21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनिल अंबानी ने रिलायंस पावर और आर इन्फ्रा के निदेशक पद से दिया इस्तीफा, सेबी के आदेश के बाद उठाया यह कदम

एडीएजी समूह की दोनों कंपनियों ने कहा कि आर-पावर और आर-इन्फ्रा के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को राहुल सरीन को पांच साल के कार्यकाल के लिए स्वतंत्र निदेशक के रूप में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है.

नई दिल्ली : करोड़ों रुपये के कर्ज के भार तले दबे एडीएजी (अनिल धीरुभाई अंबानी ग्रुप) के चेयरमैन अनिल अंबानी ने रिलायंस पावर और रिलायंस इन्फ्रा के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने यह कदम सेबी के उस आदेश के बाद उठाया है, जिसमें सेबी ने अनिल अंबानी के शेयर बाजारों में किसी लिस्टेड कंपनी से जुड़ने पर रोक लगा दी थी. इस बात की पुष्टि रिलायंस पावर ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में की है.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अनिल धीरुभाई अंबानी ग्रुप (एडीएजी) के चेयरमैन अनिल अंबानी ने शुक्रवार को रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने अनिल अंबानी के शेयर बाजारों में किसी सूचीबद्ध कंपनी से जुड़ने पर रोक लगा दी थी. रिलायंस पावर ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि गैर-कार्यकारी निदेशक अनिल डी अंबानी सेबी के अंतरिम आदेश के बाद कंपनी के निदेशक पद से हट गए हैं.

उधर, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने भी शेयर बाजार को बताया कि अनिल अंबानी ने ‘सेबी के अंतरिम आदेश के अनुपालन’ में कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है. सेबी ने फरवरी में रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड, उद्योगपति अनिल अंबानी और तीन अन्य व्यक्तियों को कथित रूप से धन निकालने के आरोप में प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया था.

Also Read: अनिल अंबानी को बड़ा झटका, आरबीआई ने रिलायंस कैपिटल के बोर्ड को किया भंग

एडीएजी समूह की दोनों कंपनियों ने कहा कि आर-पावर और आर-इन्फ्रा के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को राहुल सरीन को पांच साल के कार्यकाल के लिए स्वतंत्र निदेशक के रूप में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है. हालांकि, यह नियुक्ति अभी आम बैठक में सदस्यों की मंजूरी के अधीन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें