16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनी लाॅड्रिंग मामले में कार्रवाई से बचने के लिए अनिल देशमुख ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, पांच जुलाई को ईडी ने किया है तलब

मनी लाॅड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने इस मामले में किसी भी तरह के दंडात्मक कार्रवाई से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

मनी लाॅड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने इस मामले में किसी भी तरह के दंडात्मक कार्रवाई से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

इस संबंध में अनिल देशमुख के वकील इंदरपाल बी सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ईडी ने मनी लाॅड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए उन्हें समन किया है और पांच जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया है.

गौरतलब है कि इससे पहले अनिल देशमुख एजेंसी के दो समन पर पेश नहीं हुए थे और तीसरे समन पर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. कल ईडी उनसे पूछताछ करने वाली है. अनिल देशमुख ठाकरे सरकार के कद्दावर मंत्री थे, लेकिन आरोपों के बाद उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा है.

Also Read: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ जनसंख्या विस्फोट पर की चर्चा, जल्दी ही लिया जायेगा कोई बड़ा फैसला…

ईडी ने 26 जून को अनिल देशमुख के दो निजी सचिव को गिरफ्तार किया था. जिससे उनके खिलाफ कई बातें सामने आयी हैं. अनिल देशमुख को अपने पद से तब इस्तीफा देना पड़ा था जब मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर देशमुख पर यह आरोप लगाया था कि वे बर्खास्त सहायक अधिकारी सचिन वाजे से प्रतिमाह सौ करोड़ की वसूली करने को कहा था.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें