मनी लाॅड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने इस मामले में किसी भी तरह के दंडात्मक कार्रवाई से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.
इस संबंध में अनिल देशमुख के वकील इंदरपाल बी सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ईडी ने मनी लाॅड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए उन्हें समन किया है और पांच जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया है.
Former Maharashtra minister Anil Deshmukh has filed a plea in Supreme Court praying that no coercive action should be taken against him, says his lawyer Inderpal B Singh (in pic)
ED has summoned Deshmukh for questioning on July 5, in connection with alleged money laundering case pic.twitter.com/L4snAc9b0w
— ANI (@ANI) July 4, 2021
गौरतलब है कि इससे पहले अनिल देशमुख एजेंसी के दो समन पर पेश नहीं हुए थे और तीसरे समन पर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. कल ईडी उनसे पूछताछ करने वाली है. अनिल देशमुख ठाकरे सरकार के कद्दावर मंत्री थे, लेकिन आरोपों के बाद उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा है.
ईडी ने 26 जून को अनिल देशमुख के दो निजी सचिव को गिरफ्तार किया था. जिससे उनके खिलाफ कई बातें सामने आयी हैं. अनिल देशमुख को अपने पद से तब इस्तीफा देना पड़ा था जब मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर देशमुख पर यह आरोप लगाया था कि वे बर्खास्त सहायक अधिकारी सचिन वाजे से प्रतिमाह सौ करोड़ की वसूली करने को कहा था.
Posted By : Rajneesh Anand