भारतीय मूल के अनिल सोनी WHO फाउंडेशन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त
नयी दिल्ली : भारतीय मूल के अनिल सोनी को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने डब्ल्यूएचओ फाउंडेशन का मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया है. वैश्विक स्वास्थ्य विशेषज्ञ अनिल सोनी अगले साल पहली जनवरी से डब्ल्यूएचओ फाउंडेशन के पहले सीईओ का कार्यभार संभालेंगे.
नयी दिल्ली : भारतीय मूल के अनिल सोनी को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने डब्ल्यूएचओ फाउंडेशन का मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया है. वैश्विक स्वास्थ्य विशेषज्ञ अनिल सोनी अगले साल पहली जनवरी से डब्ल्यूएचओ फाउंडेशन के पहले सीईओ का कार्यभार संभालेंगे.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक अदानोम घेब्रेयेसिस ने अनिल सोनी को वैश्विक स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रमाणित अनुसंधान कर्ता बताया है. उन्होंने कहा कि अनिल सोनी ने एचआईवी / एड्स और अन्य संचारी रोगों से पीड़ित समुदायों की सेवा में दो दशक से अधिक समय बिताया है.
वहीं, डब्ल्यूएचओ फाउंडेशन ने कहा है कि अपनी नयी भूमिका में अनिल सोनी विश्व स्वास्थ्य संगठन के सबके लिए स्वस्थ जीवन और खुशहाली के लक्ष्य प्राप्त करने में फाउंडेशन के कार्यों को आगे बढ़ायेंगे.
डब्ल्यूएचओ फाउंडेशन ने ट्वीट कर बताया कि ”हमें अनिल सोनी को अपना सीईओ घोषित करते हुए खुशी हो रही है. अग्रणी वैश्विक स्वास्थ्य प्रयासों के अनुभव के साथ, अनिल सोनी दुनिया की सबसे बड़ी वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों से निबटने में अभिनव, साक्ष्य आधारित समाधानों के कार्य को गति देंगे.
वहीं, अनिल सोनी ने भी ट्वीट कर कहा है कि ”हर कोई वैश्विक स्वास्थ्य में सहयोग कर सकता है. एक जनवरी से स्वास्थ्य को लेकर सभी का समर्थन प्राप्त करने के लिए डब्ल्यूएचओ में शामिल करने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.