COVID-19 outbreak : अनिल विज ने अब कोरोना वायरस को लेकर दे दिया ऐसा बयान
अनिल विज ने ट्वीट किया, शाकाहारी बनो. तरह तरह के जीव जंतु खाकर कोरोना जैसे वायरस पैदाकर मानव जाति के लिए खतरा पैदा न करो
चंडीगढ़ : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शनिवार को कोरोना वायरस सहित विभिन्न वायरल के प्रसार को मांसाहारी भोजन से जोड़ने का प्रयास किया और लोगों को शाकाहारी होने की सलाह दी. मंत्री स्वयं शाकाहारी हैं.
उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया, शाकाहारी बनो. तरह तरह के जीव जंतु खाकर कोरोना जैसे वायरस पैदाकर मानव जाति के लिए खतरा पैदा न करो. ऐसे में जब अफवाहें फैल रही हैं कि कोरोना वायरस अंडे, चिकन, मटन और सीफूड जैसे मांसाहारी भोजन से फैलता है, केंद्रीय मत्स्यपालन, डेयरी एवं पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने कुछ दिन पहले लोगों से इस पर ध्यान नहीं देने को कहा था.
उन्होंने कहा कि विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (ओआईई) के साथ ही भारतीय खाद्य सुरक्षा नियामक एफएसएसएआई कह चुका है कि कोरोना वायरस के पशुओं से मनुष्य में फैलने को साबित करने के लिए कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं है. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी शुक्रवार को इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) से कहा था कि वह कोरोना वायरस के कुक्कुट पालन उद्योग पर प्रभाव के भय के चलते लोगों में चिकन और अंडे खाने को लेकर चिंताओं को दूर करने के लिए एक परामर्श जारी करे.
कोरोना वायरस से 116 देशों एवं क्षेत्रों में अभी तक 1,31,500 लोग संक्रमित हुए हैं और इससे 4900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसा माना जाता है कि यह वुहान शहर के एक बाजार से उत्पन्न हुआ था जहां विभिन्न तरह के जंगली जीव जंतु बिकते हैं. भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस के सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है.
हरियाणा सरकार कोरोना वायरस को पहले ही महामारी घोषित कर चुकी है. विज ने संक्रमण फैलने से रोकने के लिए शुक्रवार को सार्वजनिक रैली, बड़े धार्मिक समागम और खेल आयोजनों पर रोक का आदेश दिया था। राज्य सरकार ने साथ ही सभी विश्वविद्यालय और कालेजों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है.
हरियाणा में स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्णय किया है कि पांच जिलें गुरूग्राम, सोनीपत, रोहतक, झज्जर और फरीदाबाद में सभी सरकारी एवं निजी स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे. यद्यपि इन पांच जिलों में स्कूली छात्रों की परीक्षा निर्धारित समय के अनुसार होंगी. सरकारी एवं निजी अस्पतालों में 270 से अधिक पृथक वार्ड बनाये गए हैं जिनमें 1206 बिस्तर हैं.