Anil Yadav Today News : पत्नी पर की टिप्पणी तो पति ने छोड़ दी पार्टी
पंखुड़ी पाठक कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रभारी हैं. सपा कार्यकर्ताओं ने उन पर टिप्पणी की जिस पर अनिल यादव नाराज हुए. अभद्र टिप्पणियों से आहत होकर पार्टी से इस्तीफा दिया है. यादव ने फेसबुक अकाउंट के जरिये अपने इस्तीफे का ऐलान किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना पक्ष भी रखा. यादव ने कहा कि उनकी पत्नी पंखुड़ी पाठक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से वो आहत हैं.
समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता और नोएडा नगर अध्यक्ष अनिल यादव ने इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देते हुए उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी पंखुड़ी पाठक को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने अभद्र टिप्पणी की जिसे लेकर पार्टी ने भी कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने इस्तीफा देते हुए कहा, मैं महिला सम्मान के लिए इस्तीफा दे रहा हूं मैं प्रेदश की जनता को कैसे भरोसा दूंगा कि वह सुरक्षित हैं.
पंखुड़ी पाठक कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रभारी हैं. सपा कार्यकर्ताओं ने उन पर टिप्पणी की जिस पर अनिल यादव नाराज हुए. अभद्र टिप्पणियों से आहत होकर पार्टी से इस्तीफा दिया है. यादव ने फेसबुक अकाउंट के जरिये अपने इस्तीफे का ऐलान किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना पक्ष भी रखा. यादव ने कहा कि उनकी पत्नी पंखुड़ी पाठक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से वो आहत हैं.
Also Read:
तमिलनाडु को रिमोट से कंट्रोल नहीं करने देंगे, मोदी के रिमोट की बैट्री निकाल देंगे
एएनआई की खबर के अनुसार उन्होंने जब टिप्पणियों का विरोध किया तो उन्हें वॉट्सएप ग्रुप से बाहर कर दिया गया. इसके बाद ही अनिल यादव ने पार्टी से इस्तीफा दिया है. सपा से इस्तीफा देने के बाद टि्वटर पर जारी एक वीडियो में अनिल यादव ने पार्टी के प्रति अपनी वफादारी को लेकर कई बातें कहीं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें जहां भी जैसी भूमिका दी, उन्होंने बखूबी निभाई है.
अनिल यादव ने कहा, सभ्य समाज में किसी भी महिला को लेकर गलत बातें या असभ्य टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए. पार्टी मंच पर जब मैंने ये बातें उठाईं तो ऐसा करने वालों पर कार्रवाई नहीं की गई, मुझे ही नसीहत दी गई कि अपनी पत्नी को समझाएं. इसके बाद ही मुझे लगा कि पार्टी में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं हो सकता.