18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के मिड-डे-मील के लिए भेज दिया गया पशु आहार, अब प्रशासन कह रहा है करेंगे जांच

इस मामले में अब आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. पुणे के मेयर से जब इस लापरवाही पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, मिड-डे मील योजना राज्य सरकार द्वारा चलाई जाती है. छात्रों के बीच केवल वितरण के लिए नगर निगम जिम्मेदार है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.' मेयर ने जांच की मांग कर दी है.

महाराष्ट्र के पुणे में एक सरकारी स्कूल में बच्चों के खाने के लिए पशुओं का चारा भेज दिया गया. जब यह स्कूल पहुंचा तो शिक्षक भी इसे देखकर हैरान रह गये. बच्चों को मिड-डे-मील में खाने के लिए पशुओं का चारा भेजने की खबर जैसे ही फैली लोग हैरान रह गये. इसे घोर लापरवाही माना जा रहा है.

इस मामले में अब आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. पुणे के मेयर से जब इस लापरवाही पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, मिड-डे मील योजना राज्य सरकार द्वारा चलाई जाती है. छात्रों के बीच केवल वितरण के लिए नगर निगम जिम्मेदार है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.’ मेयर ने जांच की मांग कर दी है.

Also Read: थम नहीं रहा है तीरथ के बयान पर बवाल, दिल्ली में महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

बच्चों के मिड-डे-मील के लिए भेजे गये पशु आहार के पैकेट को जब्त कर लिया गया है. इसकी शिकायत भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) से की. शिकायत मिलने के बाद FSSAI ने सप्लाई में आए पशुचारे के सारे पैकेटों को जब्त कर लिया है. अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Also Read: क्या आपने भी करा रखी है LIC तो आपके लिए है बड़ी खबर : अब किसी भी ब्रांच में जमा करा सकेंगे मैच्योरिटी डॉक्यूमेंट

यह मामला पुणे के सरकारी स्कूल नंबर 58 का है हालांकि कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल बंद है लेकिन स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि मिड- डे – मील बच्चों के घरों तक पहुंचाया जाये. अधिकारियों को भी इस संबंध में आदेश दिये गये हैं. अगर इस पैकेट की सही समय पर पहचान नहीं होती या पैकेट में बड़े – बड़े अक्षरों में पशु आहार नहीं होता तो यह बच्चों तक पहुंच जाता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें