क्या वैक्सीन में होता है जानवर का अंस ? अब आरटीआई शेयर कर किया गया दावा
covaxin production involve cattle feed इस पूरे मामले पर उन्होंने टाइम्स नाऊ डीजिटल से बात की जिसमें उन्होंने बताया कि कोवैक्सीन में बछड़े के सीरम का इस्तेमाल हुआ है, ये जवाब सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने विकास पाटनी नाम के व्यक्ति की RTI पर दिया है.
क्या कोरोना वैक्सीन बनाने में मांस का इस्तेमाल हुआ है ? एक बार फिर वैक्सीन को लेकर इस तरह के दावे सामने आने लगे हैं. यह खबर वायरल हो रही है कि वैक्सीन में बछड़े के सीरम का इस्तेमाल हो रहा है.
https://twitter.com/GauravPandhi/status/1404837680874070023
कांग्रेस के नेशनल कॉर्डिनेटर गौरव पांधी ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) को लेकर यह दावा किया है. उन्होंने आरटीआई की एक कॉपी भी साथ में ट्वीट की है. इसमें दावा किया जा रहा है कि वैक्सीन में 20 दिन से कम उम्र के बछड़े का इस्तेमाल किया जाता है.
इस पूरे मामले पर उन्होंने टाइम्स नाऊ डीजिटल से बात की जिसमें उन्होंने बताया कि कोवैक्सीन में बछड़े के सीरम का इस्तेमाल हुआ है, ये जवाब सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने विकास पाटनी नाम के व्यक्ति की RTI पर दिया है.
इस पूरे मामले पर उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर लोगों की भावनाओं का आह्त करने का आरोप लगाया है साथ ही उन्होंने यह भी कहा, सरकार ने मान लिया है कि भारत बायोटेक की वैक्सीन में गाय के बछड़े का सीरम शामिल है. सरकार को यह जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए थी .
यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी इस तरह के कई रिसर्च सामने आये हैं जिसमें तरह- तरह के दावे हैं. एक शोध में तो यह भी बताया गया था कोवैक्सिन बनाने के लिए नवजात पशु के ब्लड का सीरम इस्तेमाल किया जाता है.
Also Read: कोरोना को मात देकर ठीक हुए लोगों के लिए काफी है वैक्सीन की एक डोज, शोध में हुआ खुलासा
वैक्सीन को लेकर अब भी कई तरह की अफवाह है. सरकार इन अफवाहों को दूर करने की लगातार कोशिश कर रही है. इसके बावजूद भी इस तरह के रिसर्च औऱ सोशल मीडिया पर किये जा रहे दावे वैक्सीन को लेकर तेज हो रही अफवाहों को जोर देता है. पहले यह भी अफवाह उड़ी थी कि इसमें गाय का खून है, फिर अफवाह उड़ी की इसमें सुअर के मांस का इस्तेमाल किया जाता है. सरकार ने लगातार इन दावों को खारिज किया है.