Loading election data...

Ankita Bhandari Murder: अंकिता भंडारी का शव बरामद, स्थानीय लोगों में आक्रोश, वनतारा रिजॉर्ट में लगाई आग

Ankita Bhandari Murder: धामी ने एक और ट्वीट में बताया कि आरोपियों के गैर कानूनी रूप से बने रिजॉर्ट पर शुक्रवार देर रात कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा हमारा संकल्प है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

By Piyush Pandey | September 24, 2022 10:28 AM

अंकिता भंडारी का शव शनिवार की सुबह ऋषिकेश के चिल्ला नहर से बरामद किया गया. इसके बाद से स्थानीय लोगों में भारी देखा गया. ऋषिकेश में स्थानीय लोगों ने आरोपी पुलकित आर्य के वनतारा रिसॉर्ट में आग लगा दी. दरअसल, 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट अंकिता की कथित तौर पर भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य ने हत्या कर दी थी, जिसे 2 अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इस हत्याकांड पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसआईटी गठित कर जांच के आदेश दिए हैं.


जांच के लिए SIT का गठन

मुख्यमंत्री धामी ने ट्वीट अंकिता भंडारी के शव बरामद की जानकार दी. उन्होंन अपने ट्वीट में लिखा, आज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया. इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है. उन्होंन कहा, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक पी रेणुका देवी जी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के भी आदेश दे दिए हैं.

देर रात रिजॉर्ट पर चला बुलडोजर

धामी ने एक और ट्वीट में बताया कि आरोपियों के गैर कानूनी रूप से बने रिजॉर्ट पर शुक्रवार देर रात कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा हमारा संकल्प है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. सीएम के विशेष प्रधान सचिव अभिनव कुमार ने भी बताया कि पुलकित आर्य के स्वामित्व वाले ऋषिकेश के वनतारा रिज़ॉर्ट को मुख्यमंत्री के निर्देश पर तोड़ा जा रहा है.

Also Read: Uttarakhand: अंकिता भंडारी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, 24 घंटे के भीतर 3 आरोपी गिरफ्तार
हत्याकांड में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार

बताते चले कि 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट अंकिता कुछ दिन पहले लापता हो गई थी, जिसका आज शव बरामद कर लिया गया है. वहीं, इस घटना में शामिल तीन लोगों को पुलिस ने अबतक गिरफ्तार किया है. फिलाहल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

Also Read: दुमका हत्याकांड: अंकिता के हत्यारों का केस नहीं लड़ेंगे जिले के कोई वकील, ADG ने सौंपी प्रारंभिक रिपोर्ट

Next Article

Exit mobile version