Ankita Bhandari Murder Case: आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, देखें तस्वीर
अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इलाके को सील कर दिया था क्योंकि इस मामले का देशभर में बड़े पैमाने पर विरोध हुआ था. मुख्य आरोपी पुलकित आर्य पूर्व मंत्री विनोद आर्य का बेटा है, जिन्हें इस मामले में अपने बेटे का नाम आने के बाद बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया था.
Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपी पूर्व बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्य की फैक्ट्री में रविवार को भीषण आग लग गई. वीडियो और छवियों में आग लगने के बाद स्वदेशी आयुर्वेद कारखाने की छत से काला धुआं निकलता दिखाई दे रहा है. बता दें कि यह फैक्ट्री ऋषिकेश के गंगा भोगपुर में स्थित है. हालांकि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. दमकल की टीमें और पुलिस अधिकारी मौके पर हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं.
एसआईटी ने इलाके को कर दिया था सीलअंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इलाके को सील कर दिया था क्योंकि इस मामले का देशभर में बड़े पैमाने पर विरोध हुआ था. मुख्य आरोपी पुलकित आर्य पूर्व मंत्री विनोद आर्य का बेटा है, जिन्हें इस मामले में अपने बेटे का नाम आने के बाद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से निष्कासित कर दिया गया था.
वहीं, कई विरोध प्रदर्शन के उपरांत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वादा किया कि किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा और सभी पहलुओं की जांच के लिए उप महानिरीक्षक पी रेणुका देवी की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी ने मामले की जांच में तेजी लाने के लिए पांच टीमों का गठन किया. इस मामले की तह तक पहुंचने में पुलिस जुटी हुई है.
Also Read: Coimbatore Cylinder Car Blast Case: NIA की टीम जांच के लिए विस्फोट स्थल पहुंची, देखें अपडेट वनंतरा रिसॉर्ट में काम करती थी अंकिता भंडारीबता दें कि उत्तराखंड के पौड़ी जिले के वनंतरा रिसॉर्ट में काम करने वाली अंकिता भंडारी (19) का शव 25 सितंबर, 2022 को ऋषिकेश के पास चीला नहर में मिला था. पुलिस ने उसके माता-पिता के लापता होने की सूचना के छह दिन बाद शव बरामद किया गया था. इस मामले में रिज़ॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य को अंकित के मर्डर का मुख्य आरोपी माना गया है. पुलकित और और उसके दो सहयोगी अभी गिरफ्तार है और इस मामले की जांच जारी है.