Anmol Bishnoi: अमेरिका में पकड़ाया अनमोल बिश्नोई, सलमान के घर फायरिंग और सिद्दीकी मर्डर केस से जुड़े हैं तार

Anmol Bishnoi: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले और बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का आरोपी अनमोल बिश्नोई अमेरिका में पकड़ा गया है.

By ArbindKumar Mishra | November 18, 2024 7:32 PM

Anmol Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में हिरासत में ले लिया गया है. उसे कैलिफोर्निया से पकड़ा गया. अनमोल एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का आरोपी है. साथ ही उसके तार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले से भी जुड़े हैं.

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई पुलिस को है अनमोल की तलाश

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई पुलिस को अनमोल बिश्नोई की तलाश है. एनआईए ने हाल ही में अनमोल के खिलाफ इनाम की घोषणा की थी. जिसमें कहा गया था कि अनमोल के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.

Also Read: सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी, जन्मदिन से पहले मिली हत्या की चेतावनी

14 अप्रैल को हुई थी सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग

इसी साल 14 अप्रैल को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की घटना हुई थी. जिसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंश बिश्नोई ने ली थी. उस घटना के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Also Read: 1 महीने के अंदर सलमान-लॉरेंस बिश्नोई पर सॉन्ग लिखने वाले को मार दिया जाएगा, फिर मिली एक्टर को लॉरेंस गैंग से धमकी

Next Article

Exit mobile version