16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्यन खान को पकड़ने वाले NCB डायरेक्टर वानखेड़े पर गलत तरीके से आईएएस बनने का आरोप, खुलासा ये मंत्री जी कर रहे

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने बुधवार की सुबह ट्वीट करके एक फोटो शेयर किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'फोटो ऑफ अ स्वीट कपल... समीर दाऊद वानखेड़े एंड डॉ शबाना कुरैशी.'

मुंबई : औद्योगिक राजधानी मुंबई में एक क्रूज पर फिल्म अभिनेता शाहरूख खान के बेटे को गिरफ्तार करने वाले एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े को लेकर एक और बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया है. ड्रग्स मामले में समीर वानखेड़े पर लगातार हमले कर रहे महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने एक निकाहनामा जारी किया है. उन्होंने दावा किया है कि एनसीबी का इस अफसर का वर्ष 2006 में निकाह हुआ था. अभी हाल ही में नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े का जन्म प्रमाणपत्र जारी कर उन्हें ‘समीर दाऊद वानखेड़े’ बताया था.

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने बुधवार की सुबह ट्वीट करके एक फोटो शेयर किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘फोटो ऑफ अ स्वीट कपल… समीर दाऊद वानखेड़े एंड डॉ शबाना कुरैशी.’ उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि गुरुवार 7 दिसंबर 2006 को रात 8 बजे, लोखंड वाला कैंपस, अंधेरी (पश्चिम) मुंबई में समीर दाऊद वानखेड़े और सबना कुरैशी के बीच एक निकाह किया गया. मेहर की रकम 33000 रुपये थी. गवाह नंबर 2 अजीज खान समीर दाऊद वानखेड़े की बड़ी बहन यास्मीन दाऊद वानखेड़े का पति था.

इसके साथ ही, उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, ‘मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि मैं जिस मुद्दे को समीर दाऊद वानखेड़े को उजागर कर रहा हूं, वह उसके धर्म का नहीं है. मैं उन कपटपूर्ण साधनों को प्रकाश में लाना चाहता हूं, जिनके द्वारा उन्होंने आईआरएस की नौकरी पाने के लिए जाति प्रमाण पत्र हासिल किया है और एक योग्य अनुसूचित जाति के व्यक्ति को उसके भविष्य से वंचित किया है.’


Also Read: समीर वानखेड़े को वापस करनी होगी अपनी सारी तनख्वाह, बोले नवाब मलिक, पिता के नाम का उठाया गलत फायदा

इसके साथ ही, नवाब मलिक ने ट्विटर पर समीर वानखेड़े का निकाहनामा भी साझा किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि यह निकाहनामा डॉ शबाना कुरैशी के साथ समीर दाऊद वानखेड़े की पहली शादी का है. बता दें कि नवाब मलिक ड्रग्स मामले में समीर वानखेड़े के धर्म और नौकरी को लेकर लगातार हमले कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें