Pakistani Drone: पाकिस्तान की एक और साजिश नाकाम, BSF ने मार गिराया चीन निर्मित ड्रोन

अमृतसर के राजाताल गांव की क्षेत्रीय सीमा के अधीन आने वाले क्षेत्र में रविवार शाम करीब सात बजकर 40 मिनट पर सैनिकों ने एक ड्रोन पर गोलीबारी कर उसे मार गिराया. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद ड्रोन सीमा पर लगी बाड़ के पास एक खेत से बरामद किया गया.

By ArbindKumar Mishra | December 26, 2022 10:44 AM

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक बार फिर से सीमा पर ड्रोन की घुसपैठ हुई है. हालांकि पाकिस्तान से भारत भेजे गए एक ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मार गिराया.

पाकिस्तानी ड्रोन की हो रही जांच

प्रवक्ता ने बताया कि अमृतसर के राजाताल गांव की क्षेत्रीय सीमा के अधीन आने वाले क्षेत्र में रविवार शाम करीब सात बजकर 40 मिनट पर सैनिकों ने एक ड्रोन पर गोलीबारी कर उसे मार गिराया. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद ड्रोन सीमा पर लगी बाड़ के पास एक खेत से बरामद किया गया. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसके जरिए किसी वस्तु को यहां तो नहीं भेजा गया.

एक सप्ताह में बीएसएफ ने तीन ड्रोन मार गिराये

सीमा बल ने पंजाब में पिछले एक सप्ताह में कम से कम तीन ऐसे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है. अनंत, सेकंड इन कमांड, बीएसएफ ने बताया, बीओपी राजाताल पर कल शाम लगभग 7:40 बजे इस ड्रोन की आवाज सुनाई दी. हमारी काउंटर ड्रोन ड्रिल के तहत कार्रवाई की गई. फिर ये हमें फेंस के आगे गिरा मिला. ऐसा लग रहा है कि ये चीन में बना है.

Also Read: पाकिस्तान के तालिबानी संगठन ने बलूचिस्तान में कई हमले किए, छह सुरक्षाकर्मियों की मौत

पाकिस्तान कर रहा भारत में हेरोइन की तस्करी

पाकिस्तान भारत में ड्रोन की मदद से हेरोइन की तस्करी करने की कोशिश कर रहा है. कुछ दिनों पहले पंजाब में ऐसे कई ड्रोन बरामद किये गये, जिसमें हेरोइन के पैकेट थे. भरोपाल गांव में सीमा बाड़ के पीछे 4.3 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन से भरा एक पैकेट बरामद किया गया था. अधिकारियों ने कहा था कि ऐसा संदेह है कि मादक पदार्थ के पैकेट को ड्रोन से गिराया गया.

Next Article

Exit mobile version