Surgical Strike In Pakistan : पाकिस्तान पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक, पाक सीमा के अंदर घुसकर आतंकियों को मार गिराया

Another surgical strike on Pakistan, Iran, killed terrorists Jaish ul-Adal, surgical strike kab hua tha पाकिस्तान पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक किया गया है. इस बार भी पाक सीमा के अंदर घुसकर आतंकवादियों को मार गिराया गया है. दरअसल इस बार ईरान ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया है. ईरान ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर पहले तो सर्जिकल स्ट्राइक किसा, फिर अपने दो सैनिकों को कैद से मुक्त भी करा लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2021 7:09 PM

पाकिस्तान पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक किया गया है. इस बार भी पाक सीमा के अंदर घुसकर आतंकवादियों को मार गिराया गया है. दरअसल इस बार ईरान ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया है. ईरान ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर पहले तो सर्जिकल स्ट्राइक किसा, फिर अपने दो सैनिकों को कैद से मुक्त भी करा लिया.

पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करने वाला तीसरा देश बना ईरान

ईरान ने पाकिस्तान सीमा के अंदर घुसकर आतंकवादियों को मार गिराने के मामले में एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना लिया है. दरअसल भारत के बाद ईरान पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करने वाला दुनिया का तीसरा देश बना गया है. इससे पहले अमेरिका और भारत ने ऐसा किया है.

मंगलवार रात में ईरान ने किया सर्जिकल स्ट्राइक

ईरान ने मंगलवार की रात पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईरानी सर्जिकल स्ट्राइक में पाकिस्तान के कई सैनिक भी मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि पाक सैनिक आतंकवादियों को सुरक्षा दे रहे थे और उसी दौरान वो भी मारे गये.

Also Read: Kisan Andolan : दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया FIR तो, Greta Thunberg ने किया ट्वीट – ‘मैं किसानों के साथ खड़ी’

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईरान की IRGC ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद पाकिस्तान की सीमा अंदर घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया और अपने दो सैनिकों को मुक्त कराया. IRGC ने बताया जैश अल-अदल के आतंकवादियों ने ईरानी सैनिकों को बलोचिस्तान में अपने कब्जे में रखा है. दरअसल ईरानी बॉर्डर गार्ड्स के जवानों को 2018 में अगवा किया गया था.

गौरतलब है कि दक्षिणी-पूर्वी ईरान में सक्रिय आतंकी संगठन जैश उल-अदल एक सलाफी जिहादी आतंकी संगठन है. यह आतंकवादी संगठन ईरान में कई हमले कर चुका है. बताया जाता है कि इस संगठन को पाकिस्तान का पूरा समर्थन प्राप्त है.

Next Article

Exit mobile version