बॉलीवुड सिंगर बनने से पहले बाबुल सुप्रियो बैंक में नौकरी करते थे. एक दिन अचानक नौकरी छोड़कर वह मुंबई चल पड़े. ‘कहो ना प्यार है’ फिल्म के लिए उन्होंने कई हिट गीत गाये. इस फिल्म के बाद वह बॉलीवुड के सफल गायकों में शुमार हो गये.
Babul Supriyo Joins TMC | Prabhat Khabar
जुलाई 2021 में केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाये जाने के बाद बाबुल सुप्रियो ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सदस्यता छोड़ दी थी. उन्होंने लोकसभा की सदस्यता भी छोड़ने का फैसला किया था.
Babul Supriyo Joins TMC | Prabhat Khabar
बीजेपी छोड़ते वक्त बाबुल सुप्रियो ने कहा था कि वह राजनीति से संन्यास ले रहे हैं. अब किसी पार्टी में नहीं जायेंगे. तब बाबुल सुप्रियो ने कहा था कि उन्होंने एक ही टीम को सपोर्ट किया- मोहन बगान. एक ही पार्टी की- बीजेपी. तृणमूल में नहीं जाऊंगा.
Babul Supriyo Joins TMC | Prabhat Khabar
दो महीने भी नहीं बीते कि बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से संन्यास लेने के अपने फैसले को बदल दिया. अचानक उन्होंने तृणमूल कांग्रेस का झंडा थाम लिया और कहा कि अब बीजेपी मेरे ऊपर हमले करेगी.
Babul Supriyo Joins TMC | Prabhat Khabar
बाबुल सुप्रियो सिंगर औ राजनेता तो रहे ही हैं, इन दोनों पेशे से पहले वह एक बैंकर थे. मल्टीनेशनल बैंक में अच्छी-खासी सैलरी पर नौकरी करते थे. लेकिन, संगीत का प्रेम उन्हें बॉलीवुड ले गया.
Babul Supriyo Joins TMC | Prabhat Khabar
बाबुल सुप्रियो मात्र 43 साल की उम्र में केंद्र सरकार में मंत्री बन गये. वर्ष 2014 में मोदी लहर में पहली बार लोकसभा का चुनाव आसनसोल से जीते और नरेंद्र मोदी की सरकार में उन्हें मंत्री बनाया गया.
Babul Supriyo Joins TMC | Prabhat Khabar