19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब हर साल 21 मई को मनाया जाएगा आतंकवाद विरोधी दिवस, युवाओं को किया जाएगा जागरूक

गृह मंत्रालय ने अपने पत्र में कहा है कि हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोधी (Anti Terrorism Day) दिवस मनाया जाएगा. मंत्रालय ने इस दिन सभी सरकारी कार्यालयों में आतंकवाद के विरोध में शपथ लेने को कहा है. इससे संबंधित पत्र सभी राज्य के मुख्य सचिवों, सभी मंत्रालयों और विभागों के सचिवों को भेज दिया गया है.

बीते कुछ सालों से देश में सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से आतंकी गतिविधियों में कमी आई है. ऐसे में गृह मंत्रालय (Central Home Ministry) हर साल आतंकवाद विरोधी दिवस (Anti Terrorism Day) मनाने का मन बना लिया है. सरकार ने इसको लेकर सभी राज्यों के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र जारी कर इस दिन को मनाने को कहा है. अपने पत्र में गृह मंत्रालय ने हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने की बात कही है.

21 मई को मनेगा आतंकवाद विरोधी दिवस
गृह मंत्रालय ने अपने पत्र में कहा है कि हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस (Anti Terrorism Day) मनाया जाएगा. मंत्रालय ने इस दिन सभी सरकारी कार्यालयों में आतंकवाद के विरोध में शपथ लेने को कहा है. इससे संबंधित पत्र सभी राज्य के मुख्य सचिवों, सभी मंत्रालयों और विभागों के सचिवों को भेज दिया गया है.

आतंकवाद विरोधी दिवस के मौके पर सरकारी दफ्तरों में आतंकवाद के खिलाफ शपथ दिलाया जाएगा. इसके अलावा सोशल साइट (Social Media) पर भी आतंकवाद के विरोध में संदेश प्रेषित किया जाएगा. इसके अलावा 21 मई को शनिवार के कारण कई सरकारी दफ्तरों में अवकाश रहेगा. ऐसे में पत्र में कहा गया है कि वहां 20 मई को ही शपथ दिलाई जाएगी.

युवाओं को जागरूक करना मकसद
गृह मंत्रालय के पत्र के मुताबिक, शपथ ग्रहण का एक मकसद देश के युवाओं को आतंकवाद के खिलाफ रखना भी है. इन दिन उन्हें आतंकवाद और हिंसा से दूर कर उन्हें जागरूक करने का काम किया जाएगा. इस दौरान युवाओं को आतंकवाद के खिलाफ केन्द्र सरकार की योजनाओं से भी अवगत कराया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें