Antilia car case: अंबानी को धमकी देने वाला फोन तिहाड़ से बरामद, एंटीलिया केस में हुआ नया खुलासा

Antilia car case: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सर्च ऑपरेशन के दौरान इसे बरामद किया है. गौरतलब है कि स्पेशल सेल के इनपुट के आधार पर तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने जेल की उस बैरक से कुछ फोन बरामद किए थे

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2021 11:38 AM

Antilia car case: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया के बाहर एक गाड़ी में मिले विस्फोटक के मामले में आज एक नया खुलासा हुआ है. एंटीलिया के सामने विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी लेने वाला मैसेज जिस फोन से किया गया था, उस फोन को तिहाड़ जेल से बरामद किया गया है. न्यूज एजेन्सी ANI के अनुसार तिहाड़ जेल के बैरक नंबर 8 में बंद IM के आतंकी से यह फोन बरामद किया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सर्च ऑपरेशन के दौरान इसे बरामद किया.

वहीं जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सर्च ऑपरेशन के दौरान इसे बरामद किया है. गौरतलब है कि स्पेशल सेल के इनपुट के आधार पर तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने जेल की उस बैरक से कुछ फोन बरामद किए थे जहां इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी तहसीन अख्तर बंद है. वहीं मनसुख हिरेन की मौत का मामला में एटीएस ने कल रात अपराध स्थल को फिर से सीन को रिक्रियेट किया है.

Also Read: Coronavirus in India : कोरोना की दूसरी लहर भारत में शुरू ? पिछले 24 घंटे में 23 हजार से ज्यादा नये मामले, यहां लगा लॉकडाउन, जानें लेटेस्ट अपडेट

न्यूज एजेन्सी ANI द्वारा दी गया जानकारी के मुताबिक फोन का इस्तेमाल हाल ही में इस्तेमाल उस टेलीग्राम चैनल को बनाने के लिए किया गया था, जिसके जरिए आतंकी वारदात अंजाम देने के लिए और धमकी देने के लिए उपयोग में लाया गया था. बता दें कि इसी टेलीग्राम चैनल के जरिए मुकेश अंबानी के घर के बाहर भी विस्फोटक रखने का पूरा प्लान तैयार किया गया था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सर्च ऑपरेशन के दौरान इस मोबाइल को जब्त किया है वहीं फॉरेंसिक टीम मोबाइल की जांच कर रही है.

बता दें कि पिछले महीने उद्योगपति मुकेश अंबानी के यहां स्थित आवास के पास विस्फोटकों से भरा एक गाड़ी मिला था. इस गाड़ी के अंदर से एक धमकी भरा चिट्ठी भी मिली थी. चिट्ठी में इसे आने वाली चीजों की महज एक झलक बताया गया है. वही इस गाड़ी की के मालिक मनसुख हिरेन की लाश मिली थी, बाद में यह बात सामने आयी थी कि उनकी हत्या की गयी है. इस मामले की भी जांच चल रही है.

Next Article

Exit mobile version