Anurag thakur: महिला सांसद की पिटाई किसने कराई, पार्टी या परिवार ने?
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर बदसलुकी किये जाने पर कसा तंज. नारी शक्ति आम आदमी पार्टी में सुरक्षित नहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने तो आम आदमी पार्टी को वोट न करने की अपील करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री […]
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर बदसलुकी किये जाने पर कसा तंज.
नारी शक्ति आम आदमी पार्टी में सुरक्षित नहीं
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने तो आम आदमी पार्टी को वोट न करने की अपील करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री के असली चेहरा से अब जनता वाकिफ हो चुकी है. ठाकुर ने कहा है कि नारी शक्ति आम आदमी पार्टी में सुरक्षित नहीं है. जब दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद जो दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन रह चुकी हैं वही सुरक्षित नहीं है तो फिर दूसरी महिलाएं क्या सुरक्षित होंगी? इससे एक प्रश्न यह भी उठता है कि यह पिटाई पार्टी ने कराई है या परिवार ने कराई है? पीए ने की है या किसी और ने की है? अभी तक परिवार से कुछ लोग नेतृत्व करने के लिए सामने आते दिख रहे थे. तो क्या यह उसका तनाव है? और क्या यह तनाव 2 तारीख को और बढ़ जाएगा जब केजरीवाल जी फिर से जेल जाएंगे?
जनता को शर्मसार करने का किया काम
इन सबसे स्पष्ट दिख रहा है कि आम आदमी पार्टी में कुछ भी ठीक नहीं है. एक महिला सांसद के ऊपर इस तरह के व्यवहार पर आम आदमी पार्टी के अन्य लोगों को बोलना चाहिये और इसकी जांच भी होनी चाहिए. अनुराग ठाकुर जनता से आम आदमी पार्टी को वोट न करने की अपील करते हुए कहा कि आज पूरा देश अरविंद केजरीवाल का असली चेहरा पहचान चुका है.
पूरे देश को झूठे वादे और झांसे दे रहे केजरीवाल
यह लोग मात्र 22 सीटों पर लड़ रहे हैं और पूरे देश को झूठे वादे और झांसे दे रहे हैं. पिछली बार भी इन्होंने बड़े-बड़े वादे किये थे. पर एक भी पूरे नहीं किये. इन्होंने दिल्ली की जनता को शर्मसार करने का काम किया है. आज लगभग पूरी दिल्ली सरकार भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में जेल में है. दिल्ली की जनता आज स्थिरता और विकास चाहती है. उन्हें जेल जाने वाले लोगों को वोट नहीं देना चाहिये.