कानून सबके लिए बराबर है और हमारे लिए सभी खिलाड़ी महत्वपूर्ण हैं : अनुराग ठाकुर
पहलवानों के मुद्दे पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का एक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा- "हम इस मुद्दे (पहलवानों के विरोध) को बहुत संवेदनशील तरीके से संभाल रहे हैं ... खिलाड़ियों ने जो भी मांग की है, हम वह सब कर रहे हैं, कानून सबके लिए बराबर है और हमारे लिए सभी खिलाड़ी महत्वपूर्ण हैं.''
पहलवानों के मुद्दे पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का एक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा- “हम इस मुद्दे (पहलवानों के विरोध) को बहुत संवेदनशील तरीके से संभाल रहे हैं … खिलाड़ियों ने जो भी मांग की है, हम वह सब कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस द्वारा चार्जशीट दाखिल करने के बाद आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी … इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने वाले सभी लोगों के लिए, मैं मैं कहना चाहता हूं कि कानून सबके लिए बराबर है और हमारे लिए सभी खिलाड़ी महत्वपूर्ण हैं.”
#WATCH | Maharashtra: "We are handling this issue (wrestlers protest) very sensitively… Whatever the players demanded, we are doing all those things. Necessary action will be also taken once Delhi police file the chargesheet…To all those politicising this issue, I would like… pic.twitter.com/kdpCGl8t08
— ANI (@ANI) June 1, 2023
खिलाड़ियों को कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे उनका नुकसान हो- ठाकुर
इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने बुधवार (31 मई) को कहा था कि खिलाड़ियों को कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे कि किसी खिलाड़ी का नुकसान हो. पहलवानों की मांग पर कमेटी का भी गठन कर दिया गया, जो महासंघ का काम देख रही है.
देश में खेल पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ा है- ठाकुर
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि, ”खिलाड़ियों को दिल्ली पुलिस की जांच का इंतजार करना चाहिए. उचित यह होगा कि जब तक जांच पूरी ना हो तब तक कोई ऐसा कदम नहीं उठाए जिससे खेल और खिलाड़ी प्रभावित होंं.” उन्होंने दावा किया कि देश में खेल पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ा है.
पहलवानों के समर्थन में गुरुवार को किसान यूनियन महापंचायत
इसी बीच पहलवानों के समर्थन में गुरुवार को किसान यूनियन महापंचायत कर रही है. किसान यूनियन के टिकैत गुट ने आज मुजफ्फरनगर में महापंचायत बुलाई है. इस महापंचायत में पहलवानों को इंसाफ दिलाने के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने दावा किया है कि महापंचायत में पास की खाप पंचायतों के नेता शामिल होंगे. नरेश टिकैत पहले ही केंद्र सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दे चुके हैं. आयोजन में कम से कम 50 खापों के भाग लेने की संभावना
नरेश टिकैत ने खिलाड़ियों को पदक गंगा में बहाने से रोका था
आपको बताएं कि, नरेश टिकैत ने टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया, रियो खेलों की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक और दो बार की विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता विनेश फोगट को अपने-अपने पदक गंगा में फेंकने से रोकने के लिए मना लिया था. उनके पास 45 अंतरराष्ट्रीय पदक हैं.
Also Read: Wrestlers Protest: नाबालिग पीड़िता का चाचा आया सामने, कहा- हमारे परिवार को गुमराह कर रहे हैं पहलवान