अनुराग ठाकुर ने विपक्षी एकता पर किया कटाक्ष, बताया- भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी पार्टियों का ठगबंधन

अनुराग ठाकुर ने मीडिया से कहा, लोग जानते हैं कि इन दलों की कोई सामान्य नीति या विचारधारा नहीं है और चुनाव जीतने के लिए झूठे वादे करते हैं. इस तरह के प्रयोग 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में विफल रहे थे.

By ArbindKumar Mishra | April 12, 2023 10:48 PM

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के विपक्षी दलों के प्रयासों पर कटाक्ष किया. उन्होंने विपक्षी एकता को भ्रष्टाचार में आकंठ तक डूबी पार्टियों का ठगबंधन करार दिया.

विपक्षी दलों की कोई समान विचारधारा नहीं : ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने मीडिया से कहा, लोग जानते हैं कि इन दलों की कोई सामान्य नीति या विचारधारा नहीं है और चुनाव जीतने के लिए झूठे वादे करते हैं. इस तरह के प्रयोग 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में विफल रहे थे. ठाकुर ने दावा किया कि कांग्रेस और अन्य पार्टियां चुनाव जीतने के लिए झूठे वादे करती हैं, और उन्हें कभी पूरा नहीं करती है. उन्होंने कहा कि दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हमेशा वहीं किया है जो कहा है.

खरगे और राहुल से मिले नीतीश कुमार

विपक्षी एकता की कवायद के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ एक ऐतिहासिक बैठक की. सभी ने अगले आम चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए अधिक से अधिक विपक्षी दलों को एक साथ लाने का फैसला किया.

Also Read: अनुराग ठाकुर बोले- लालू यादव का एक ही नारा, ‘तुम मुझे प्लॉट दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा’

जनता दल (यूनाइटेड) ने नीतीश कुमार को विपक्षी एकता का सूत्रधार बताया

जनता दल (यूनाइटेड) ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार विपक्षी एकता के सूत्रधार साबित होंगे. कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर दोपहर के भोज पर हुई बैठक में खरगे, नीतीश, राहुल गांधी और तेजस्वी के अलावा जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, बिहार सरकार के मंत्री संजय झा, राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version