Loading election data...

करेंसी नोटों पर बी आर अंबेडकर का चित्र क्यों नहीं ? कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल पर किया हमला

अरविंद केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने गुरुवार को ट्वीट किया कि करेंसी नोटों की नयी श्रृंखला पर डॉ. भीमराव अंबेडकर का चित्र क्यों नहीं होना चाहिए ?

By Amitabh Kumar | October 27, 2022 12:21 PM

करेंसी नोटों पर चित्र को लेकर राजनीतिक दलों में संग्राम छिड़ गया है. आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी के चित्र प्रकाशित करने की मांग के एक दिन बाद कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी की प्रतिक्रिया सामने आयी है. कांग्रेस नेता ने अपने ट्विटर वॉल पर प्रतिक्रिया दी और सवाल पूछा कि नये नोटों पर संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का चित्र क्यों न छापा जाए ?

इधर कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा ने भी अरविंद केजरीवाल पर हमला किया है. उन्होंने केजरीवाल पर गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मात देने के लिए ‘‘प्रतिस्पर्धी हिंदुत्व” का सहारा लेने का आरोप गंभीर आरोप लगा दिया है.


कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी का ट्वीट

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने गुरुवार को ट्वीट किया कि करेंसी नोटों की नयी श्रृंखला पर डॉ. भीमराव अंबेडकर का चित्र क्यों नहीं होना चाहिए ? उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर आगे लिखा कि एक तरफ महात्मा गांधी का चित्र और दूसरी तरफ डॉ. बी आर अंबेडकर का चित्र…अहिंसा, संविधानवाद और समतावाद एक विशिष्ट योग बना रहे हैं जो आधुनिक भारतीय प्रतिभा को उचित रूप से जोड़ेगा…

Also Read: ‘करेंसी पर भगवान गणेश और लक्ष्मी का हो चित्र’, अरविंद केजरीवाल की इस टिप्पणी का चुनाव पर पड़ेगा असर ?
क्या कहा अरविंद केजरीवाल ने

यहां चर्चा कर दें कि बुधवार को मीडिया से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारतीय करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र प्रकाशित करने पर विचार करने का आग्रह किया था. इसके बाद से सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रिया लोग दे रहे हैं. कांग्रेस और भाजपा ने भी केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया दी और उनपर करारा प्रहार किया.

Next Article

Exit mobile version