Ladli Bahna Yojna के लिए अगले महीने शुरू होगा आवेदन, महिलाओं को प्रतिमाह मिलेंगे इतने रुपये, जानें शर्तें

लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये की राशि का भुगतान किया जाएगा। इस योजना के तहत उन महिलाओं को पैसे दिए जाएंगे जो कि इनकम टैक्स की कैटेगोरी में नहीं आते हैं.इस योजना का लाभ हर वर्ग और जाती की महिलाएं उठा सकती हैं.

By Vyshnav Chandran | February 3, 2023 8:25 PM
an image

Ladli Bahna Yojna: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने लाडली लक्ष्मी योजना के बाद अब लाडली बहना योजना की घोषणा की है. इस योजना के तहत उनका लक्ष्य इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को जीतने का है. लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश की उन सभी महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये दिए जाएंगे जो कि गरीब और माध्यम वर्ग के परिवार से आती है. जानकारी के लिए बता दें यह राशि केवल उन्हीं महिलाओं लो दी जाएंगी जो इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आती हैं. जानकारी के लिए बता दें इससे पहले भी सा 2007 में लाडली लक्ष्मी योजना को पेश किया था और इसी योजना ने मुख्यमंत्री शिवराज चौहान को 2008 और 2013 विधनसभा चुनावों को जीतने में मदद की थी.

लाडली बहना योजना में नहीं कोई भी बंधन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान द्वारा पेश किये इस योजना की खासियत है कि इसमें किसी भी तरह का कोई बंधन नहीं है. इस योजना का फायदा किसी भी जाति की महिला उठा सकती है. इस योजना के तहत सभी बहनों को मासिक तौर पर 1,000 रुपये और सालाना के 12,000 रुपये दिए जाएंगे. जानकारी के लिए बता दें इस योजना का फायदा केवल वहीं महिलाऐं उठा पाएंगी जो कि इनकम टैक्स जमा नहीं करती हैं. मुख़्यमंत्री शिवराज चौहान ने आगे बताते हुए कहा कि, इस योजना में किसी भी जाति या वर्ग का बंधन नहीं होगा. सभी वर्ग और जाती की महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा. रिपोर्ट्स की अगर माने तो मध्य प्रदेश में एक करोड़ से अधिक महिलाएं इस दायरे में आएंगी.

अगले महीने से शुरू होगी योजना

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने इस योजना के बारे में बात करते हुए कहा कि इसकी शुरुआत 8 मार्च से की जाएगी. इसी दिन इंटरनेशनल वीमेंस डे मनाया जाता है. लाडली बहना योजना के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं से योजना के तहत फार्म एकत्रित किए जाएंगे और इसके दो महीने बाद जून के महीने से इस योजना की शुरुआत कर दी जाएगी.

Exit mobile version