20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण, 36 शहरों में वायु गुणवत्ता को लेकर सामने आए ये आंकड़े

Air Quality Index केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों से पता चलता है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानि एक्यूआई 289 दर्ज किया गया. जबकि, शनिवार को एक्यूआई 268 दर्ज किया गया था.

Air Quality Index केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों से पता चलता है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानि एक्यूआई 289 दर्ज किया गया. जबकि, शनिवार को एक्यूआई 268 दर्ज किया गया था.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े बता रहे है कि सोनीपत का वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी में था. वहीं, यूपी के गाजियाबाद और मेरठ तथा हरियाणा के हिसार, जींद, पानीपत व कुरुक्षेत्र शहर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में थे. जबकि, देश के 36 शहरों में एक्यूआई आज शाम 4 बजे ‘खराब’ श्रेणी में था.

वहीं, सरकारी आंकड़ों के अनुसार पराली जलाये जाने का दिल्ली के पीएम 2.5 प्रदूषण में आठ प्रतिशत योगदान रहा. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी सफर के अनुसार, शनिवार को दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में खेतों में पराली जलाने की 1734 से अधिक घटनाएं सामने आईं. बताया गया हे कि दिल्ली से सटे राज्यों में पराली जलाए जाने की घटना से राजधानी में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है.

बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब तथा 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है. पूर्वानुमान एजेंसी सफर ने कहा कि हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्वी दिशा में बदलने के परिणामस्वरूप अगले दो दिनों के भीतर वायु गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना है.

Also Read: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की बढ़ी मुश्किलें, सीबीआई ने कथित मिडलमैन को किया अरेस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें