अब जमीन पर भी और मजबूत होगी सेना, अर्जुन टैंक का आधुनिक वर्जन रविवार को होगा सेना में शामिल
रक्षा मंत्रालय की बैठक में 118 उन्नत अर्जुन मार्क 1A टैंक को भारतीय सेना में शामिल करने का फैसला किया गया. 8 हजार 4 सौ करोड़ की कीमत वाले यह टैंक अब जमीन पर भी दुश्मनों की हालत खराब कर देंगे.
देश की सेना दिन ब दिन मजबूत हो रही है. भारतीय सेना दुश्मनों के किसी भी हिमाकत का जवाब देने के लिए पूरी तरह सक्षम है. आकाश में राफेल की उड़ान देखकर दुश्मन हैरान तो हैं ही अब जमीन पर भी भारतीय सेना खुद को मजबूत करने में लगी है. देश में बने हथियार को खूब बढ़ावा दिया जा रहा है. अब अर्जुन मार्क 1A टैंक को सेना को समर्पित करेंगे.
रक्षा मंत्रालय की बैठक में 118 उन्नत अर्जुन मार्क 1A टैंक को भारतीय सेना में शामिल करने का फैसला किया गया. 8 हजार 4 सौ करोड़ की कीमत वाले यह टैंक अब जमीन पर भी दुश्मनों की हालत खराब कर देंगे.
रविवार को प्रधानमंत्री अत्याधुनिक वर्जन देश को समर्पित करेंगे. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के अधिकारियों यह जानकारी दी है. 14 फरवरी को चेन्नई के अवाडी में इसे देश को समर्पित किया जायेगा. इस टैंक का निर्माण DRDO ने किया है और भारतीय सेना की हर जरूरत का विशेष ध्यान रखा है.
इस टैंक को आधुनिक बनाने के लिए DRDO लंबे समय से काम कर रहा था . इस पूरी तरह देश में तैयार किया गया है. अर्जुन टैंक को DRDO कंबैट वीकल्स रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट इस्टेबलिस्टमेंट में डिजाइन किया है