17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये कॉम्बैट यूनिफॉर्म में आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे पहुंचे ईस्टर्न कमांड, ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लिया

Army Chief General MM Narvane at Eastern Command: 74वें सेना दिवस पर जवानों को नयी वर्दी का तोहफा मिला था.

Army Chief in New Combat Uniform: भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (General MM Narvane) ने नये कॉम्बैट यूनिफॉर्म में ईस्टर्न आर्मी कमांड का दौरा किया. यहां उन्होंने ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लिया. इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के 17वें स्थापना दिवस पर इस फोर्स के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को शुभकामनाएं दीं.

सेना प्रमुख नये कॉम्बैट यूनिफॉर्म में पहली बार दिखे हैं. 74वें सेना दिवस पर जवानों को नयी वर्दी का तोहफा मिला था. 15 खास कैमोफ्लॉज पैटर्न, चार अलग-अलग तरह की डिजाइन और 8 तरह के कपड़ों की जांच के बाद सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने इस यूनिफॉर्म को मंजूरी दी थी.

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने इस वर्दी के लिए मुख्य मंजूरी दी. भारतीय सेना की इस नयी वर्दी कोे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने डिजाइन किया है. अब चरणबद्ध तरीके से सेना के जवानों में नयी वर्दी का वितरण होगा.

Also Read: Army Day: आर्मी डे पर जनरल नरवणे का चीन को कड़ा संदेश- कहा LAC पर हमने दिया मुंहतोड़ जवाब

नयी वर्दी में डिजिटल कैमोफ्लॉज पैटर्न है, जो खासतौर से सेना के लिए ही है. वर्दी का कपड़ा बेहद हल्का है. हालांकि, यह बहुत ही मजबूत भी है. कहा जा रहा है कि बहुत जल्दी सूख जाता है. नयी वर्दी 13 अलग-अलग साइज में तैयार की गयी है. युद्धके दौरान जवानों को इस यूनिफॉर्म में ऑपरेशन चलाने में काफी मदद मिलेगी.

बताया गया है कि सेना की नयी वर्दी, जो अभी बाजार में भी उपलब्ध है, अब सिर्फ और सिर्फ ऑर्डिनेंस चेन के जरिये ही मिल पायेगी. इस यूनिफॉर्म के फैब्रिक में कॉटन और पॉलिएस्टर का इस्तेमाल किया गया है. कॉटन और पॉलिएस्टर का अनुपात 70:30 का है.

उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना की वर्तमान वर्दी वर्ष 2008 से आयी थी. यह वर्दी खुले बाजार में भी उपलब्ध थी, जिसका इस्तेमाल आम नागरिक भी करते थे. इस कपड़े की उम्र महज 18 महीने है. नयी वर्दी की उम्र कितनी होगी, इसके बारे में अभी नहीं बताया गया है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें