शी जिनपिंग के इस कदम के बाद सेना प्रमुख जनरल पांडे पूर्वी कमान पहुंचे, युद्ध तैयारियों की ली जानकारी
India China Tension : सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने पूर्वी कमान के मुख्यालय के दौरे के दौरान अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम से लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर जवानों की प्रशंसा की और भारतीय सेना की युद्ध तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की.
India China Tension : भारत और चीन के बीच एलएसी में तनाव जारी है. इस बीच खबर आयी कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर तैनात सैनिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंस से बातचीत की और युद्ध तैयारियों का जायजा लिया. इसके एक दिन बाद भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने शनिवार को पूर्वी कमान के मुख्यालय के दौरे के दौरान अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम से लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारतीय सेना की युद्ध तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की.
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के दौरे के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता स्थित कमान मुख्यालय के वरिष्ठ कमांडरों ने सेनाध्यक्ष को सैनिकों की तैनाती सहित भारतीय सेना की विभिन्न युद्ध तैयारियों की जानकारी दी. जनरल पांडे का यह अहम दौरा अरुणाचल प्रदेश के तवांग से लगती एलएसी पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प के छह सप्ताह बाद हो रहा है. आपको बता दें कि पूर्वी कमान के ऊपर अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम से लगती एलएसी की सुरक्षा की जिम्मेदारी है.
General Manoj Pande, #COAS visited HQ #EasternCommand #Kolkata and was briefed on operational preparedness & prevailing security situation. #COAS interacted with the officers & troops and appreciated them for high standards of professionalism & devotion to duty. #IndianArmy pic.twitter.com/vMsQXutOQ2
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) January 21, 2023
सेना ने किया ट्वीट
सेना ने बताया कि जनरल पांडे ने सैनिकों की उच्च पेशेवर मानकों को कायम रखने और अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण की प्रशंसा की. सेना ने ट्वीट किया कि सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने कोलकाता स्थित पूर्वी कमान के मुख्यालय का दौरा किया और उन्हें युद्ध तैयारियों और उत्पन्न सुरक्षा हालात की जानकारी दी गयी सेनाध्यक्ष ने अधिकारियों और जवानों से संवाद किया और उनके उच्च पेशवर मानक और कर्तव्य के प्रति समर्पण की प्रशंसा की.
तवांग में झड़प
गौरतलब है कि नौ दिसंबर को दोनों देशों के बीच तनाव उस समय बढ़ गया था जब अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले के यांग्त्सी में एलएसी पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी.
भाषा इनपुट के साथ