Army Day: आर्मी डे पर जनरल नरवणे का चीन को कड़ा संदेश- कहा LAC पर हमने दिया मुंहतोड़ जवाब
Army Day: भारत सेना आज 15 जनवरी को अपना 73वां आर्मी डे मना रही है. वहीं इस मौके पर थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (Army chief MM Naravane) ने सेना के बहादुरों के "सर्वोच्च बलिदान" की सराहना की.
Army Day: भारत सेना आज 15 जनवरी को अपना 73वां आर्मी डे मना रही है. वहीं इस मौके पर थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (Army chief MM Naravane) ने सेना के बहादुरों के “सर्वोच्च बलिदान” की सराहना की. साल 2020 को चुनौतियों और अवसरों से भरा वर्ष करार देते हुए आर्मी चीफ ने कहा कि भारतीय सेना राष्ट्र की सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने पर दृढ़ रही है.
जनरल मनोज मुकुंद नरवणे #सेनाध्यक्ष #COAS #IndianArmy सभी सैनिकों, असैनिक कर्मियों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को 73 वें सेना दिवस पर शुभकामनाएं देते हैं। #प्रबलवसक्षम pic.twitter.com/PElRTOwQaM
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) January 15, 2021
भारत-चीन LAC (वास्तविक नियंत्रण रेखा) की स्थिति का उल्लेख करते हुए, सेना प्रमुख ने कहा, “हमारे बहादुर अधिकारियों, जेसीओ और सैनिकों ने हमारे विरोधियों को करारा जवाब दिया है. LAC पंक्ति पर सेना की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए नरवने ने कहा कि संवाद और कूटनीति के माध्यम से विवादों को हल करने के लिए प्रतिबद्ध रहने के दौरान, भारतीय सेना ने चीन के LAC पर एकतरफा रूप से स्थिति बदलने के हर प्रयास को नाकाम किया है.
Also Read: आर्मी डे: भारतीय सेना के शौर्य को मिलता है सम्मान, पढ़े जवानों की बहादुरी के किस्से
सेना प्रमुख ने कोरोना संकट के दौरान आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना की निरंतर कार्रवाई की भी तारिफ की. वहीं अपने संदेश में, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत (Chief of Defence Staff Bipin Rawat) ने उन सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया है. उन्होंने कहा, “भारतीय सेना की सच्ची परंपराओं, अदम्य साहस और कर्तव्य के प्रति अगाध श्रद्धा भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. बता दें कि हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है. आज ही के दिन पहले भारतीय जनरल केएम करियप्पा ने 1949 में जनरल सर फ्रांसिस बुचर, अंतिम ब्रिटिश सेनाध्यक्ष से भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ के रूप में पदभार संभाला था.