Bipin Rawat Chopper Crash: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को दी पूरी जानकारी
Bipin Rawat Chopper Crash: तमिलनाडु के कुन्नूर में एक बड़ा हादसा हो गया है. कुन्नूर में वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर पर चार लोग सवार थे, जिनमें तीन लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है.
Bipin Rawat Chopper Crash: तमिलनाडु के कुन्नूर में एक बड़ा हादसा हो गया है. कुन्नूर में वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर एमआई 17 वी 5 (MI 17 v 5) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे. इनमें CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, एल/नायक विवेक कुमार, एल/नायक बी साई तेजा, हवलदार सतपाल शामिल थे. वहीं, हादसे की जानकारी पीएम मोदी को भी दे दी गई है. वहीं, हेलिकॉप्टर क्रैश पर संसद में बयान देंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.
#WATCH | Latest visuals from the spot (between Coimbatore and Sulur) where a military chopper crashed in Tamil Nadu. CDS Gen Bipin Rawat, his staff and some family members were in the chopper.
(Video Source: Locals involved in search and rescue operation) pic.twitter.com/YkBVlzsk1J
— ANI (@ANI) December 8, 2021
बता दें, हादसे के बाद हैलीकॉप्टर में आग लग गई. हादसा इतना जोरदार था कि पूरा हैलीकॉप्टर जलकर राख में तब्दील हो गया है. हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे. जिनमें तीन लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. जबकि 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं हादसे के बाद सेना क्रैश की जांच करने की बात कह रही है. जानकारी के अनुसार सभी दिल्ली आ रहे थे.
तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. एमआई-सीरीज के हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनके कर्मचारी और परिवार के कुछ सदस्य सवार थे. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर क्रेश हुआ.
वहीं, हादसे के बाद सेना के अधिकारियों का कहना है कि हेलीकॉप्टर एमआई 17 वी 5 (MI 17 v 5) काफी सुरक्षित हेलीकॉप्टर माना जाता है. अभी तक जितनी जानकारी मिली है उसके अनुसार अभी 2 लोगों के शव निकाले गये हैं. वहीं, 4 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं, हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घटना को लेकर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि, सीडीएस बिपिन रावत जी के साथ हेलीकॉप्टर के दुखद दुर्घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हूँ. मैं सभी की सुरक्षा, भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं. राहुल गांधी ने हादसे को लेकर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर में सवार सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य लोगों की सुरक्षा की उम्मीद है.
Shocked to hear about the tragic crash of helicopter with CoDS Shri Bipin Rawat ji on board.
I pray for everyone's safety, wellbeing.— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 8, 2021