Loading election data...

India China Tension : AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार को दी ये सलाह

India China Tension : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कहकर देश को गुमराह किया कि हमारे क्षेत्र में कोई नहीं आया है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर किया जोरदार हमला

By Amitabh Kumar | December 19, 2022 5:32 PM
an image

India China Tension : भारत और चीन के बीच जहां एक ओर एलएसी पर तनाव व्याप्त है. वहीं इधर, मामले को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है. इस क्रम में AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि मामले पर संसद में बहस करनी चाहिए और हमें बताना चाहिए कि वे चीन पर क्या निर्णय ले रहे हैं. यदि सरकार राजनीतिक नेतृत्व दिखाती है तो पूरा देश उनका समर्थन करने को तैयार है. सेना बहुत शक्तिशाली है लेकिन सरकार बहुत कमजोर है और चीन से डरती है.

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कहकर देश को गुमराह किया कि हमारे क्षेत्र में कोई नहीं आया है. ऐसी सैटेलाइट तस्वीरें हैं जो दिखाती हैं कि चीनी सैनिकों ने डेपसांग और डेमचोक पर कब्जा करने में कामयाब रही है. वे हमारी जमीन हड़पना जारी रखेंगे फिर भी उनके साथ व्यापार असंतुलन जारी रहेगा ?


सशस्त्र बलों का मनोबल गिरा रही है कांग्रेस

इधर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विपक्ष, विशेष रूप से कांग्रेस पर संसद में बाधा डालने वाला रुख अपनाने का आरोप लगाया है. साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करने की बात कही है. भाजपा ने यह बात तब कही जब कथित चीनी घुसपैठ पर चर्चा कराने की मांग राज्यसभा के सभापति द्वारा स्वीकार नहीं करने पर कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया.

Also Read: India China Tension: ‘मोदी सरकार की “लाल आंख” पर चीनी चश्मा’, कांग्रेस ने कसा तंज
मल्लिकार्जुन खड़गे हुए हमलावर

अलवर में कांग्रेस के अध्यक्ष कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मामले को लेकर कहा कि हम चीन के आक्रमण पर चर्चा चाहते हैं लेकिन वह (सरकार) चर्चा के लिए तैयार नहीं है. वह बाहर शेर जैसे बात करते हैं लेकिन असल में वह चूहे की चाल चलते हैं. हम देश के साथ हैं लेकिन सरकार जानकारी छुपा रही है.

Exit mobile version