Loading election data...

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर

Jammu and Kashmir: भारतीय सेना ने कुपवाड़ा में 2 आतंकियों को मार गिराया है.

By Aman Kumar Pandey | October 5, 2024 10:09 AM

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. कुपवाड़ा के गुगलधार क्षेत्र में घुसपैठ की जानकारी मिलने के बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर कार्रवाई शुरू की.

दो आतंकवादी ढेर

कई घंटों तक चले इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया. उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है.

घुसपैठ की कोशिश नाकाम

भारतीय सेना ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि गुगलधार में संदिग्ध गतिविधियों को देखने के बाद जब घुसपैठियों को चुनौती दी गई, तो गोलीबारी शुरू हो गई.

सर्च ऑपरेशन जारी

सेना ने बताया कि गुगलधार में सर्च ऑपरेशन अभी भी चल रहा है, जिसमें सेना और पुलिस की संयुक्त टीम लगी हुई है.

कठुआ में एक आतंकी ढेर

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था. मारे गए आतंकी के जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने का संदेह था. इसके अलावा, राजौरी जिले के थानामंडी क्षेत्र में भी एक मुठभेड़ शुरू हुई, जब सुरक्षा बलों को दो आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली.

मनियाल गली में तलाशी अभियान

थानामंडी के मनियाल गली में खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. आतंकियों का पता लगते ही दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई.

Next Article

Exit mobile version