देश के दुश्मनों की खैर नहीं, 307 ATAGS तोप खरीदने की तैयारी! जानिए क्या है खासियत
एडवांस टॉड गन सिस्टम (ATAGS) को डीआरडीओ ने टाटा और भारत फोर्ज कंपनियों के साथ मिलकर बनाया है. 155/52 कैलिबर की इस एटीएजीएस तोप की रेंज करीब 48 किलोमीटर है. इन तोपों को किसी भी स्थान पर ले जाकर तैनात किया जा सकता है.
चीन और पाकिस्तान अगर भारत की तरफ नजरे टेढ़ी करेगा तो उसकी खैर नहीं. जमीनी लड़ाई में भी भारत दोनों के होश फाख्ता कर सकता है. रक्षा क्षेत्र में भारत मेक इन इंडिया की तर्ज पर देश लगातार मजबूत हो रहा है. अब जल्द ही इस दिशा में एक और उपलब्धि हासिल हो सकती है.
खरीद का मिला प्रस्ताव: न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्रालय को भारतीय सेना की ओर से 307 एडवांस्ड टोएड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) खरीदने का प्रस्ताव मिला है. एक बिलियन अमरीकी डालर से अधिक का प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. रक्षा अधिकारियों का कहना है कि इसकी मंजूरी मिलने की उम्मीद है.
लाल किले पर पहली बार हुआ था इस्तेमाल: स्वतंत्रता दिवस समारोह में पारंपरिक 21 तोपों की सलामी के दौरान पहली बार पूरी तरह स्वदेशी होवित्जर तोप का इस्तेमाल किया गया था. इसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की ओर से ‘मेक इन इंडिया’ के तहत बनाया गया है. इसे एडवांस्ड टॉड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) के तहत विकसित किया गया है. यह तोप कितना घातक है और चीन पाकिस्तान के दांत खट्टे करने में कितना सक्षम है यहां देखते हैं.
एडवांस टॉड गन सिस्टम (ATAGS) को डीआरडीओ ने टाटा और भारत फोर्ज कंपनियों के साथ मिलकर बनाया है. 155/52 कैलिबर की इस एटीएजीएस तोप की रेंज करीब 48 किलोमीटर है. इन तोपों को किसी भी स्थान पर ले जाकर तैनात किया जा सकता है. हर मौसम और सभी परिस्थित में ये तोप दुश्मनों को तेस्तानाबूत कर सकते हैं. इसे ऐसा बनाया गया है कि इसे कहीं भी ले जाने में परेशानी नहीं होती.
Also Read: इस शहर में तेजी से बढ़ी हैं लग्जरी घरों की कीमत, वैश्विक सूची में 92 से 37वें स्थान पर पहुंचा
गौरतलब है कि बीते समय से चीन की घुसपैठ लगातार भारतीय सीमा में बढ़ी है. ड्रैगन हमेशा से विस्तारवादी नीति को प्रशय देता है. ऐसे में भारत के साथ उसकी तकरार भी होती है. कई बार तो दोनों देशों की सेना में खूनी जंग भी हुई है. ऐसे में भारत जमीन से लेकर आसमान तक अपनी सुरक्षा चाक चौबंद कर रहा है. ताकी भविष्य में ड्रैगन समेत किसी भी दुश्मन का भारतीय सेना मुंह तोड़ जवाब दे सके.