Loading election data...

Army Recruitment Scam : सीबीआई ने कर्नल रैंक के छह अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया, 30 जगहों पर छापेमारी

Army Recruitment Scam Case, CBI, CBI Probe, Army Officer Recruitment, Scam, CBI Probe सेना भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई ने पांच लेफ्टिनेंट कर्नल के अलावा कई अन्य अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सीबीआई ने लेफ्टिनेंट कर्नल, मेजर, नायब सूबेदार, सिपाही सहित 17 सैन्य अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2021 9:46 PM
  • सेना भर्ती घोटाला मामले में पांच लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 17 सैन्य अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज

  • सेना भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई ने 30 जगहों पर की छापेमारी

सीबीआई ने सेवा चयन बोर्ड केंद्रों के जरिए सेना में अफसरों की भर्ती में कथित भ्रष्टाचार को लेकर लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के छह अधिकारियों और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सीबीआई ने लेफ्टिनेंट कर्नल, मेजर, नायब सूबेदार, सिपाही सहित 17 सैन्य अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

एक अधिकारी ने बताया, सीबीआई ने सेना भर्ती घोटाला मामले के संबंध में तलाशी अभियान चलाया. अधिकारी के अनुसार 30 स्थानों पर तलाशी अभियान चलायी गयी, जिसमें कई भ्रामक दस्तावेज बरामद हुए.

इन स्थानों पर चलायी गयी तलाशी अभियान

CBI ने बताया, बेस अस्पताल, छावनी, सेना के अन्य प्रतिष्ठानों, कपूरथला, भठिंडा, दिल्ली, कैथल, पलवल, लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, विशाखापत्तनम, जयपुर, गुवाहाटी, जोरहाट और चिरांगों सहित 30 स्थानों पर तलाशी अभियान चलायी गयी.

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि मामले के संबंध में कई स्थानों पर तलाशी ली गई. उन्होंने बताया कि सेना हवाई रक्षा कोर के एमसीएसएनए भगवान भर्ती गिरोह का कथित मास्टरमाइंड है और उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

सीबीआई ने ब्रिगेडियर (सतर्कता) वीके पुरोहित की शिकायत पर कार्रवाई की है. शिकायत में आरोप लगाया गया था कि 28 फरवरी 2021 को जानकारी मिली की नयी दिल्ली के बेस अस्पताल में अस्थायी तौर पर खारिज किए गए अधिकारी अभ्यर्थियों की समीक्षा चिकित्सा परीक्षा को पास कराने के लिए सेवारत कर्मी कथित रूप से रिश्वत लेने में शामिल हैं.

अधिकारियों ने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि लेफ्टिनेंट कर्नल भगवान फिलहाल अध्ययन अवकाश पर हैं और नायब सुबेदार कुलदीप सिंह एसएसबी केंद्रों में संभावित अधिकारी अभ्यर्थियों से रिश्वत मांगने में कथित रूप से शामिल है.

उन्होंने बताया कि एजेंसी ने सेना के 23 कर्मियों और नागिरकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिनमें अधिकारियों के संबंधी भी शामिल हैं. यह मामला रिश्वत मांगने और रिश्वत दिलाने के आरोपों में दर्ज किया गया है.

Posted By – Arbind kumar mishra

Next Article

Exit mobile version