Loading election data...

3 मई को कश्मीर से कन्याकुमारी तक सेना करेगी फ्लाईपास्ट, जानिए क्या है तीनों सेनाओं की तैयारी

Coronavirus खतरे को देखते हुए देश में लॉकडाउन 3.0 लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन 3.0 में 3 मई से 17 मई तक देश में तालाबंदी रहेगा. इसी बीच सेना भी अब लॉकडाउन में सक्रिय भूमिका निभाने उतरी है. सीडीएस बिपिन रावत ने बताया है कि तीनों सेना देश में कोविड-19 से लड़ रहे लोगों को मनोबल बढ़ाने के 3 मई को मैदान में उतरेगी. साथ ही जो लोग विदेशों में फंसे हैं, उन्हें भी भारत लाने की तैयारी की जायेगी.

By AvinishKumar Mishra | May 2, 2020 11:48 AM

नयी दिल्ली : Coronavirus खतरे को देखते हुए देश में लॉकडाउन 3.0 लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन 3.0 में 3 मई से 17 मई तक देश में तालाबंदी रहेगा. इसी बीच सेना भी अब लॉकडाउन में सक्रिय भूमिका निभाने उतरी है. सीडीएस बिपिन रावत ने बताया है कि तीनों सेना देश में कोविड-19 से लड़ रहे लोगों को मनोबल बढ़ाने के 3 मई को मैदान में उतरेगी. साथ ही जो लोग विदेशों में फंसे हैं, उन्हें भी भारत लाने की तैयारी की जायेगी.

Also Read: Lockdown extension : ग्रीन जोन और आरेंज जोन के लिए लॉकडाउन 3 में मोदी सरकार ने क्या रियायतें दीं, यहां जानिए…

आइये जानते हैं 3 मई को सेना की क्या है तैयारी.

1. कोविड वॉरियर्स और कोरोना से जंग में जुटे सेना के जवानों-अफसरों को धन्यवाद देंगे.

2. धन्यवाद देने की प्रक्रिया में 3 मई को आर्म्ड फोर्सेस खास तरीके से कोविड वॉरियर्स का धन्यवाद करेंगी. इंडियन आर्मी देश के हर जिले में कोविड हॉस्पिटल के आसपास बैंड डिस्पले कर कोविड वॉरियर्स का धन्यवाद करेगी.

3. इंडियन नेवी भी अपनी तरफ से सभी को धन्यवाद ज्ञापित करेगी. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. नेवी प्रमुख ने बताया कि इंडियन नेवी अपनी तरफ से कोविड वॉरियर्स का शुक्रिया अदा करने के लिए अपने शिप को रोशन करेगी. नेवी के हेलिकॉप्टर भी अस्पतालों पर फूूल बरसायेगी.

4. एयरफोर्स की तरफ से भी कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. एयरफोर्स की विमान श्रीनगर से तिरुवनंतपुरम और डिब्रूगढ़ से कच्छ तक फ्लाईपास्ट करेगा, जिसमें फाइटर एयक्राफ्ट शामिल होंगे.एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर कोविड-19 का इलाज कर रहे हॉस्पिटलों के ऊपर फूल भी बरसाएंगे.

विदेश में फंसे लोगों को लाने के लिए तैयार– देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने कहा कि सशस्त्र बल खाड़ी के देशों और अन्य क्षेत्रों में फंसे हजारों भारतीयों को स्वदेश वापस लाने में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है. सेना ने मिशन के लिए विमान और नौसैनिक जहाजों को तैयार रखा है. सरकार कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन के कारण दुनिया के विभिन्न हिस्सों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए एक बड़ी योजना पर काम कर रही है.

पीएम मोदी ने किया स्वागत– सीडीएस द्वारा किए गए इस ऐलान को पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया है. पीएम ने कहा, ‘मैं सीडीएस द्वारा आज की गई घोषणाओं का स्वागत करता हूं. भारत कोरोना योद्धाओं के अद्म्य साहस के चलते इस महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहा है. कोरोना योद्धाओं ने मरीजों की देखभाल की और उनका सफल इलाज किया है. वास्तव में वे खास हैं। पूरा देश इन कोरोना योद्धाओं और इनके परिवार के साहस की प्रशंसा करता है.’

Next Article

Exit mobile version