Loading election data...

अरुणाचल प्रदेश में सेना का रुद्र हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, चार शव बरामद, जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

Army Helicopter Crash: दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में दो पायलट सहित 5 लोग सवार थे. रेस्क्यू करने पहुंची टीम को अबतक चार शव मिल चुके हैं. बता दें, रुद्र भारतीय सेना का एक लड़ाकू हेलिकॉप्टर है.

By Pritish Sahay | October 21, 2022 5:27 PM
an image

Army Helicopter Crash: अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास आज यानी शुक्रवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे के बाद रेस्क्यू करने पहुंची टीम को अबतक चार शव मिल चुके हैं. हेलिकॉप्टर में दो चालक समेत कुल 5 लोग सवार थे. बता दें, एचएएल रुद्र’ के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से ही खोज और बचाव अभियान जारी है.

रुटीन उड़ान पर था हेलीकॉप्टर: मिली जानकारी के मुताबिक, सेना का यह हेलिकॉप्टर एचएएल रुद्र अपनी रूटीन उड़ान पर था. लेकिन अचानक से हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया. लेकिन दुर्घटनास्थल सड़क मार्ग से जुड़ा नहीं है इस कारण बचाव दल को काम में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

हादसे में तीन लोगों की मौत: गौरतलब है कि हेलीकॉप्टर में दो पायलट सहित 5 लोग सवार थे. भारतीय सेना का कहना है कि हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. दो लोगों के शव भी बरामद कर लिए गये है. तीसरे शव को बरामद करने के लिए रेस्क्यू टीम काम कर रही हैं. बता दें, रुद्र भारतीय सेना का एक लड़ाकू हेलिकॉप्टर है. इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया है. 

Also Read: Jammu Kashmir News: महबूबा मुफ्ती को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस, पीडीपी चीफ ने कही यह बात

Exit mobile version