Loading election data...

ATS का बड़ा खुलासा, DRDO का गिरफ्तार वैज्ञानिक 2022 से पाकिस्तानी महिला एजेंट के संपर्क में

DRDO Scientist Arrested: के एक अधिकारी ने कहा कि पुणे में DRDO की एक यूनिट के निदेशक कुरुलकर को हाल ही में एक पाकिस्तानी एजेंट के साथ कथित संबंधों की जांच शुरू होने के बाद पद से हटा दिया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2023 9:54 PM

DRDO Scientist Arrested by ATS: डिफेन्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) के जिस वैज्ञानिक को एक पाकिस्तानी सीक्रेट एजेंट को सीक्रेट जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, वह 2022 से उसके संपर्क में था. महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्क्वाड (ATS) ने पाकिस्तानी एजेंट को सीक्रेट जानकारी देने के आरोप में वैज्ञानिक प्रदीप एम कुरुलकर (59) को ऑफिशियल सीक्रेट लॉ के तहत पुणे से गिरफ्तार किया था. बाद में वहां की एक अदालत ने वैज्ञानिक को 9 मई तक ATS की हिरासत में भेज दिया. जांच अधिकारियों के अनुसार यह मोहपाश में फंसाने का मामला है.

व्हाट्सएप मैसेज और वीडियो कॉल के जरिए संपर्क

ATS के एक अधिकारी ने कहा कि पुणे में DRDO की एक यूनिट के डाइरेक्टर कुरुलकर को हाल ही में एक पाकिस्तानी एजेंट के साथ कथित संबंधों की जांच शुरू होने के बाद पद से हटा दिया गया था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी की एक महिला खुफिया एजेंट ने सितंबर 2022 में व्हाट्सएप (WhatsApp) के जरिए आरोपी से संपर्क किया और तब से वे दोनों व्हाट्सएप मैसेज और वीडियो कॉल के जरिए संपर्क में थे.

Also Read: पाकिस्तान को विदेश मंत्री जयशंकर की खरी-खरी, कहा- आतंकवाद के पीड़ित उसके साजिशकर्ताओं के साथ नहीं बैठते
महिला के साथ की वीडियो चैटिंग

ATS अधिकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान कुरूलकर ने स्वीकार किया कि उसने महिला के साथ वीडियो चैटिंग की थी. उन्होंने कहा कि आरोपी के दो मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को जब्त कर फॉरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा गया है. एटीएस ने बृहस्पतिवार को एक विज्ञप्ति में कहा था कि वैज्ञानिक को पता था कि उसके पास जो आधिकारिक सीक्रेट जानकारी है, अगर वह दुश्मन देश को मिल जाती है तो इससे देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है, इसके बावजूद उसने जानकारी उपलब्ध कराई.

मुंबई एटीएस ने किया गिरफ्तार

ATS की एक रिलीज में कहा गया है- वैज्ञानिक ने अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए, यह जानने के बावजूद कि अगर दुश्मन देश द्वारा प्राप्त किए गए अधिकारियों के सीक्रेट देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं, दुश्मन देश को विवरण प्रदान किया. ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट की प्रासंगिक धाराओं के तहत मुंबई में एटीएस की कालाचौकी यूनिट के साथ एक अपराध दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version