Helicopter Emergency Landing: श्री श्री रविशंकर के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, सामने आयी बड़ी वजह

श्री श्री रविशंकर और चार अन्य लोग हेलीकॉप्टर से उड़ान तो भरे, लेकिन खराब मौसम के कारण उसकी तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. हालांकि सबसे बड़ी राहत की बात है कि इसमें सभी यात्री सुरक्षित हैं. मौसम साफ होने के 50 मिनट बाद हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी.

By ArbindKumar Mishra | January 25, 2023 1:20 PM

आर्ट ऑफ लिविंग के श्री श्री रविशंकर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उनके हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. श्री श्री के साथ हेलीकॉप्टर में चार अन्य लोग भी सवार थे.

इरोड के सत्यमंगलम में श्री श्री के हेलीकॉप्टर की करायी गयी आपातकालीन लैंडिंग

बताया जा रहा है कि श्री श्री रविशंकर और चार अन्य लोगों को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर को आज सुबह इरोड के सत्यमंगलम में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी.

मौसम के कारण हेलीकॉप्टर की करायी गयी इमरजेंसी लैंडिंग

श्री श्री रविशंकर और चार अन्य लोग हेलीकॉप्टर से उड़ान तो भरे, लेकिन खराब मौसम के कारण उसकी तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. हालांकि सबसे बड़ी राहत की बात है कि इसमें सभी यात्री सुरक्षित हैं. मौसम साफ होने के 50 मिनट बाद हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी.


Also Read: श्री श्री रविशंकर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – भारत को एक मजबूत विपक्ष की जरूरत

कश्मीर में भारी बर्फबारी, श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाएं प्रभावित

कश्मीर में अधिकतर स्थानों पर ताजा बर्फबारी से दृश्यता घटकर 500 मीटर रह गई, जिससे घाटी में बुधवार को विमान सेवाएं प्रभावित हुईं. कश्मीर के अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई. मौसम विज्ञान विभाग ने दिन बढ़ने पर बारिश की तीव्रता कम होने का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में तापमान शून्य से नीचे 0.7 डिग्री सेल्सियस, कुपवाड़ा में शून्य से नीचे 0.6 डिग्री सेल्सियस, गुलमर्ग में शून्य से नीचे 4.6 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में शून्य से नीचे 2.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

Next Article

Exit mobile version