Article 370 Latest Updates : ‘फारूक अब्दुल्ला पाकिस्तान जाकर अनुच्छेद 370 लागू करें’, शिवसेना ने यूं किया करारा हमला
Article 370 35 A Latest Updates :जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार आपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. shiv sena and bjp attack national conference Farooq Abdullah omar Abdullah
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार आपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि अपने लोगों के अधिकार बहाल होने तक नहीं मरूंगा…उनके इस बयान पर शिवसेना की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि यदि फारूक अब्दुल्ला पाकिस्तान जाना चाहते हैं तो चले जाएं…
आगे राउत ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला पाकिस्तान जाकर अनुच्छेद 370 लागू करें…भारत में अनुच्छेद 370 और 35 ए के लिए कोई जगह नहीं…आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के एक साल से भी ज्यादा समय बाद जम्मू में अपनी पहली राजनीतिक रैली के दौरान फारूक अब्दुल्ला भावुक हो गये थे.
क्या कहा फारूक अब्दुल्ला ने : पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि पूर्ववर्ती राज्य के लोगों का संवैधानिक अधिकार बहाल होने तक वह नहीं मरेंगे. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने भाजपा को उनके सवालों का जवाब देने की चुनौती दी और भगवा दल पर ‘‘देश को गुमराह करने” और जम्मू कश्मीर के साथ साथ लद्दाख के लोगों से ‘‘झूठे वादे” करने के आरोप लगाए.
गुपकर गठबंधन घोषणापत्र की बैठक : गुपकर गठबंधन घोषणापत्र (पीएजीडी) की शनिवार को यानी आज होने वाली बैठक के एक दिन पहले शेर-ए-कश्मीर भवन में नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ताओं से अब्दुल्ला ने कहा कि अपने लोगों के अधिकार वापस लेने तक मैं नहीं मरूंगा …मैं यहां लोगों का काम करने के लिए हूं, और जिस दिन मेरा काम खत्म हो जाएगा, मैं इस जहां से चला जाऊंगा. अब्दुल्ला ने कहा कि हम अपने अधिकारों और पहचान के लिए लड़ेंगे और पीछे नहीं हटेंगे. साथ ही उन्होंने पूछा कि हमारी गलती क्या थी.
If Farooq Abdullah wants, he can go to Pakistan and implement Article 370 there. In India, there is no place for Article 370 and 35 A: Shiv Sena leader Sanjay Raut pic.twitter.com/gEoCmAvBhI
— ANI (@ANI) November 7, 2020
मैं भाजपा से नहीं डरता : जम्मू-कश्मीर की भाजपा इकाई पर निशाना साधते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि उनका पुतला फूंकने वालों को याद रखना चाहिए कि वह फारूक अब्दुल्ला ही थे जिन्होंने जिनेवा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ भारत को प्रस्तुत किया था और विरोधियों को चुप करा दिया था. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि उनकी पार्टी धर्म और प्रांत के आधार पर कभी निर्णय नहीं लेती. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं भाजपा से नहीं डरता. मैंने कोई लाठी या पत्थर नहीं ले रखे हैं. उन्हें मेरे सामने आने दीजिए और मेरे सवालों का जवाब देने दीजिए, जो कि वे नहीं करेंगे.
अनुच्छेद 370, अनुच्छेद 35 ए को लेकर क्या कहा : अपने बेटे एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ दोपहर में जम्मू पहुंचे अब्दुल्ला ने भाजपा पर अपने एजेंडा को ”देश का एजेंडा” करार दिए जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि देश पार्टी से बड़ा है और ऐसा नहीं सोचें कि भारत अकेले आपका है. अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद से जम्मू में अब्दुल्ला (84) की यह पहली राजनीतिक बैठक थी. अब्दुल्ला ने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि जम्मू, लद्दाख और कश्मीर को एक दूसरे से अलग कर दिया जाएगा. हालात के कारण हम पीएजीडी के गठन के समय इन क्षेत्रों के लोगों को शामिल नहीं कर पाए और अब यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370, अनुच्छेद 35 ए को फिर से बहाल करने तथा ‘‘काले कानूनों” को समाप्त करने के लिए दलों ने हाथ मिलाए हैं.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar