19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरुणाचल प्रदेश : एक और मजदूर को बचाया गया, 11 अन्य की तलाश जारी

Arunachal Pradesh News: कुरुंग कुमे के उपायुक्त बेंगिया निघे ने बताया कि एक मजदूर शनिवार शाम को बरामद किया गया जबकि सात अन्य मजदूरों को ग्रामीणों ने शुक्रवार रात को दामिन सर्किल में हुरी और फुरक के बीच सड़क पर बदहवास हालत में पाया था.

Arunachal Pradesh News: अरुणाचल प्रदेश में सड़क निर्माण स्थल से लापता हुए एक और मजदूर का पता लगा लिया गया है जबकि 11 अन्य मजदूरों के लिए तलाश अभियान रविवार को भी चल रहा है. एक अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही अब तक कुल 19 मजदूरों का पता लगा लिया गया है.

7 मजदूर बदहवास हालत में मिले

कुरुंग कुमे के उपायुक्त बेंगिया निघे (Kurung Kume Deputy Commissioner Bongia Nighe) ने बताया कि एक मजदूर शनिवार शाम को बरामद किया गया जबकि सात अन्य मजदूरों को ग्रामीणों ने शुक्रवार रात को दामिन सर्किल में हुरी और फुरक के बीच सड़क पर बदहवास हालत में पाया था.

Also Read: अरुणाचल प्रदेश में 7 जवानों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया शोक, बोले- देश उनके योगदान को कभी नहीं भूल पाएगा

चट्टान पर विश्राम करने के दौरान हुई मौत

बचाए गए मजदूरों ने स्थानीय प्राधिकारियों को बताया कि दो मजदूरों की फुरक नदी में गिरने के बाद मौत हो गयी जबकि एक अन्य की रास्ते में एक चट्टान पर विश्राम करने के दौरान मौत हो गयी. निघे ने कहा, ‘बचाव दल को हालांकि, अभी तक कोई शव नहीं मिला है.’

सड़क निर्माण स्थल से भाग गये थे श्रमिक

अधिकारी ने बताया कि असम के रहने वाले ये मजदूर भारत-चीन सीमा (India-China Border) पर दूरदराज के सड़क निर्माण स्थल से पांच जुलाई को उस समय भाग गए थे जब उन्हें ईद के लिए घर जाने की अनुमति नहीं दी गयी थी. वे पैदल ही अपने घरों की ओर निकल पड़े थे और इसके बाद से ही उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा था.

हेलीकॉप्टर से ले जाया गया अस्पताल

बचाये गये 8 मजदूरों में से पांच को इलाज के लिए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से ईटानगर के समीप नहार्लगुन में ‘तोमो रिबा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज’ (टीआरआईएचएमएस) में भर्ती कराया गया है. बाकी को कोलोरियांग (Koloriyang) में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बचाए गए आठ मजदूरों की पहचान खैरुल इस्लाम (26), मजीदुल अली (30), मनोहर हुसैन (18), इनामुल हुसैन (18), जैनल अली (45), हमीदुल हुसैन, अब्दुल आमीन और इब्राहिम अली के रूप में की गयी है.

बचाव अभियान चलता रहेगा

निघे ने कहा, ‘सभी लापता लोगों का पता लगने तक बचाव अभियान चलता रहेगा. अभी एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय बचाव दल दामिन में डेरा डाले हुए हैं.’ उपायुक्त ने पहले बताया था कि एक मजदूर का शव एक नदी से बरामद किया गया है, लेकिन बाद में स्थिति का जायजा लेने दामिन गये कोलोरियांग के सर्किल अधिकारी को कोई शव न मिलने के बाद उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें