अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू का चीनी घुसपैठ से इनकार, कहा- राहुल को पूर्वोत्तर की नहीं है जानकारी
अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने चीनी घुसपैठ को लेकर किए गये राहुल गांधी के ट्वीट पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पूर्वोत्तर का ज्यादा ज्ञान नहीं है. पेमा खांडू ने कहा कि विपक्ष के दावे गलत हैं. अरुणाचल प्रदेश में किसी तरह की चीनी घुसपैठ नहीं हुई है.
अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने प्रदेश में चीनी घुसपैठ से साफ इनकार किया है. उन्होंने कहा कि एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा गया है कि चीनी भारतीय सीमा में प्रवेश कर यहां निर्माण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने सेना से बात की तो पता चला कि घुसपैठ की कोई घटना नहीं हुई है. वे अपने क्षेत्र में निर्माण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के दावे गलत हैं. अरुणाचल प्रदेश में किसी तरह की चीनी घुसपैठ नहीं हुई है.
#WATCH | Arunachal CM says,"Saw on social media that Chinese entered (Indian side)&are constructing again. As per report which I received, they didn't. All activities are in their own territory. Oppn's claims are wrong. I say confidently there's no Chinese intrusion in Arunachal" pic.twitter.com/EflZvLUbyE
— ANI (@ANI) September 15, 2022
राहुल गांधी पर किया पलटवार: इधर, अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने चीनी घुसपैठ को लेकर किए गये राहुल गांधी के ट्वीट पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पूर्वोत्तर का ज्यादा ज्ञान नहीं है, अरुणाचल की तो बात ही छोड़ दीजिए. वह पूर्वोत्तर के ऐसे मुद्दे उठाते हैं जिन पर उन्हें गहराई से जानकारी नहीं है.
Rahul Gandhi doesn't have much knowledge of the northeast, let alone Arunachal. He raises such issues of the northeast on which he doesn't have in-depth knowledge: Arunachal Pradesh CM Pema Khandu on Congress MP Rahul Gandhi's tweet on China pic.twitter.com/0TaPgbJ9Wq
— ANI (@ANI) September 15, 2022
बता दें, चीनी घुसपैठ को लेकर विपक्ष लगातार केन्द्र सरकार पर निशाना साध रहा है. विप॰ भारतीय जमीन पर चीनी घुसपैठ का मुद्दा लगातार उठा रहा है. इसी कड़ी में राहुल गांधी ने 14 सितंबर को चीनी घुसपैठ को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था. जिसके बाद अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने उन्हें जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पूर्वोत्तर की ज्यादा जानकारी नहीं है.
गौरतलब है कि 2024 चुनाव को लेकर राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर है. इस बीच राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से अरुणाचल प्रदेश में चीनी घुसपैठ को लेकर ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा. जिसके बाद अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने राहुल गांधी को जवाब दिया.
राहुल ने क्या किया था ट्वीट: राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि चीन ने अप्रैल 2020 की स्थित को बहाल करने की भारत की मांग को ठुकरा दिया है. यथास्थिति बहाल करने की मांग को चीन ने मानने से इनकार कर दिया है. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम ने बिना किसी लड़ाई के चीन को 1000 वर्ग किलोमीटर जमीन दी है. क्या भारत सरकार बता सकती है कि इस क्षेत्र को कैसे पुनः प्राप्त किया जाएगा.