22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरुणाचल के पहले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का PM मोदी ने किया उद्घाटन, बोले- अटकाने और लटकाने का अब समय नहीं

डोनी पोलो एयरपोर्ट ईटानगर के होलोंगी में स्थित है. डोनी पोलो एयरपोर्ट को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा 645 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से विकसित किया गया है.

Arunachal Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उरुणाचाल प्रदेश के ईटानगर स्थित डोनी पोलो एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इसकी नींव 2019 में पीएम मोदी ने रखी थी. बताते चले कि पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट है, जिसे 690 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में विकसित किया गया है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हम ऐसा वर्क कल्चर लाए हैं, जिसका शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम करते हैं. अटकाना, लटकाना और भटकाना वह समय चला गया.

एयरपोर्ट पर मिलेंगी ये सुविधाएं

डोनी पोलो एयरपोर्ट ईटानगर के होलोंगी में स्थित है. डोनी पोलो एयरपोर्ट को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा 645 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से विकसित किया गया है. उन्होंने बताया कि इसमें आठ ‘चेक-इन काउंटर’ होंगे और व्यस्त समय के दौरान 200 यात्रियों को जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकती है. देश के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में कोई एयरपोर्ट नहीं है. निकटतम सुविधा असम के उत्तरी लखीमपुर जिले में 80 किलोमीटर दूर लीलाबाड़ी एयरपोर्ट पर है.

डोनी पोलो एयरपोर्ट की खासियत

राज्य के नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 4,100 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले डोनी पोलो एयरपोर्ट यात्रियों के लिए सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. उन्होंने बताया कि इसमें 2,300 मीटर लंबा रनवे होगा जो बोइंग 747 की लैंडिंग और टेक-ऑफ के लिए उपयुक्त होगा. इंडिगो एयरलाइंस 28 नवंबर से हवाई अड्डे से वाणिज्यिक उड़ानों की शुरुआत करेगी. इस एयरपोर्ट का नाम राज्य की परंपराओं और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक सूर्य (डोनी) और चंद्रमा (पोलो) के प्रति लोगों की श्रद्धा को दर्शाता है.

Also Read: अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू का चीनी घुसपैठ से इनकार, कहा- राहुल को पूर्वोत्तर की नहीं है जानकारी
व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

एयरपोर्ट के संचालित होते ही होने के बाद संपर्क, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा निवेशकों और चिकित्सा आपात स्थितियों में सुलभ यात्रा की सुविधा प्रदान करेगा. इसके साथ ही अन्य राज्यों में पढ़ने वाले छात्रों और यात्रियों को भी इससे फायदा होगा.

(भाषा- इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें