Earthquake Today : अरुणाचल प्रदेश में महसूस किये गये भूकंप के झटके, दस दिन के अंदर दूसरी बार हिली धरती

Earthquake Today : भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि आज 10-15 (IST) पर प्रदेश के बसर में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.1 मापी गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2021 11:18 AM
an image

Earthquake Today : अरुणाचल प्रदेश के बसर में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है. भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि आज 10:15 (IST) पर प्रदेश के बसर में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.1 मापी गई. फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल की क्षति की खबर नहीं है.

भूकंप के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. लोग डर की वजह से अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए. इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में 25 सितंबर को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई थी. सूबे के पंगिन शहर में सुबह करीब 10 बजकर 11 मिनट पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए थे.

Exit mobile version