Arunachal Pradesh elections: केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया गया था. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया था. सूची के मुताबिक पार्टी ने चार महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है. शेरिंग लामू को लूमला, न्याबी जिनी दिरची को बसार, दासांग्लू पुल को हायूलियांग और चकत अबोह को खोंसा पश्चिम सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने राज्य सरकार के मंत्री फूरपा शेरिंग को दिरांग से टिकट दिया है.
2019 में बीजेपी में 41 सीटों पर जीत दर्ज की थी
पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई में साल 2019 के विधानसभा चुनाव में अरुणाचल प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा सीट में भाजपा को 41 पर जीत मिली थी. जनता दल (यूनाइटेड) को सात, नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) को पांच, कांग्रेस को चार, पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) को एक और निर्दलीयों को दो सीट मिली थी. जद(यू) के सभी सात विधायक और पीपीए विधायक बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे. राज्य में लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव साथ-साथ होने हैं.
Arunachal Pradesh elections: उम्मीदवार का नाम
- लुमला (एसटी) – त्सेरिंग ल्हामू
- तवांग (एसटी)- त्सेरिंग दोरजी
- मुक्तो (एसटी)- पेमा खांडू
- दिरांग (ST) – फुरपा त्सेरिंग
- कलाक्तंग – त्सेतेन चोम्बे की
- थ्रिज़िनो-बुरागांव (एसटी) – कुम्सी सिदिसो
- बोमडिला (एसटी) – डोंगरू सियोंग्जू
- बी बामेंग (एसटी) – डोबा लाम्निओ
- चायंग्ताजो (एसटी) – हेयेंग मंगफी
- सेप्पा पूर्व (एसटी) – ईलिंग तलंग
- सेप्पा वेस्ट (एसटी) – मामा नातुंग
- पक्के-केसांग (ST) – बियूराम वाटिगे
- ईटानगर – तेची कासो
- दोईमुख – ताना हॉल तारा
- सागली (एसटी)- रतु तेची
- 16 याचुल (एसटी) – ताबा तेदिर