Arvind Kejriwal accused tampering in voter list: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वोटर लिस्ट में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए नई दिल्ली के जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है. केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और बीजेपी पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा, नई दिल्ली विधानसभा में बीजेपी की साजिश का पर्दाफाश हुआ है. पिछले 15 दिनों में बीजेपी ने हजारों वोट कटवाने और फर्जी वोट जुड़वाने की एप्लीकेशन दी है. दिल्ली चुनाव में हार मानकर बीजेपी अब बेईमानी पर उतर आई है. इनके पास न मुख्यमंत्री का चेहरा है और न ही कोई ठोस उम्मीदवार. वोट कटवाने और फर्जीवाड़े के सहारे चुनाव जीतने की कोशिश की जा रही है.
केजरीवाल ने कहा, बीजेपी बेईमानी से चुनाव जीतना चाहती है
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “भाजपा बेईमानी से चुनाव लड़कर किसी भी तरह से चुनाव जीतना चाहती है. लेकिन, दिल्ली की जनता ऐसा नहीं होने देगी. हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में उन्होंने जो हथकंडे अपनाए थे – हम उन्हें उस हथकंडे का इस्तेमाल करके यहां जीतने नहीं देंगे.” केजरीवाल ने कहा, “महिलाओं के लिए 2100 प्रतिमाह की महिला सम्मान योजना और बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना की बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी बौखला गई है. लेकिन दिल्ली की जनता इन साजिशों का मुंहतोड़ जवाब देगी.”
यह भी पढ़ें: ‘निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार डॉ मनमोहन सिंह का अपमान’, राहुल और केजरीवाल ने केंद्र पर लगाया गंभीर आरोप
केजरीवाल ने निर्वाचन अधिकार को पत्र लिखकर क्या शिकायत की?
अरविंद केजरीवाल ने निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, “मैं आपको तत्काल यह बताने के लिए लिख रहा हूं कि पिछले कुछ दिनों में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने के लिए आवेदनों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.”
संजय सिंह ने कहा, भाजपा को उसके मनसूबों में सफल नहीं होने देंगे
सांसद संजय सिंह ने कहा, “भाजपा का मकसद दिल्ली में सारी योजनाओं पर रोक लगाने का है. जब केजरीवाल महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री कर रहे थे तब उसका भी इन्होंने विरोध किया था. बिजली-पानी फ्री करने का भी विरोध किया था. हर काम का विरोध करना भाजपा का लक्ष्य है. यहां स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लिनिक ना बन पाए, लेकिन केजरीवाल जी ने लड़ कर सारे काम कराए हैं. भाजपा को उनके मनसूबों में सफल नहीं होने देंगे. भाजपा बुरी तरह चुनाव हार रही है.”
यह भी पढ़ें: BJP: दिल्ली की मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़ने का काम कर रही आप