नितिन गडकरी के काम के मुरीद हुए केजरीवाल, मनमोहन सिंह को बताया ईमानदार नेता

Arvind Kejriwal Admires Nitin Gadkari Work: अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ की. आइए जानते हैं उन्होंने आगे क्या कहा?

By Aman Kumar Pandey | January 5, 2025 2:38 PM

Arvind Kejriwal Admires Nitin Gadkari Work: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की खुलकर तारीफ की है. केजरीवाल ने नितिन गडकरी के काम की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें गडकरी अच्छे लगते हैं और उनका काम भी अच्छा लगता है. आमतौर पर कांग्रेस और भाजपा को भ्रष्ट बताने वाले केजरीवाल को कम ही बार इस तरह दूसरे दलों के नेताओं की तारीफ करते देखा गया है.

इसे भी पढ़ें: गोताखोरों की ऐतिहासिक खोज, लक्षद्वीप में मिला प्राचीन युद्धपोत

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे केजरीवाल ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कई बड़े मुद्दों पर अपनी राय रखी. जब उनसे पूछा गया कि क्या भाजपा के किसी नेता का काम उन्हें अच्छा लगता है, तो उन्होंने नितिन गडकरी का नाम लेते हुए कहा, “नितिन गडकरी जी मुझे अच्छे लगते हैं. उनका काम भी अच्छा लगता है. उन्होंने सड़कों पर काफी काम किया है. मुझे वह अच्छे लगते हैं.” गडकरी मोदी सरकार में सड़क और परिवहन मंत्री के रूप में कार्यरत हैं और उन्हें देश में कई अच्छे राजमार्ग बनाने के लिए ‘हाईवे मैन’ भी कहा जाता है. उनके काम की विपक्ष के कई नेताओं ने भी सराहना की है और अब केजरीवाल भी उनमें शामिल हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें: सपना दीदी कौन है? दाऊद इब्राहीम को मारने का बनाया था प्लान 

इसी इंटरव्यू में जब केजरीवाल से पूछा गया कि क्या वह किसी अन्य राजनेता को साफ नीयत वाला मानते हैं, तो उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम लिया. केजरीवाल ने कहा कि मनमोहन सिंह बहुत ही साफ नीयत वाले नेता थे. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “मनमोहन सिंह पढ़े-लिखे, शांत और उनकी उपलब्धियां काफी थीं. उन्होंने राइट टू एजुकेशन, राइट टू इन्फॉर्मेशन एक्ट, मनरेगा और न्यूक्लियर डील जैसे कई महत्वपूर्ण काम किए. उन्हें जब लगा कि न्यूक्लियर डील देश के हित में है, तो उन्होंने अपनी सरकार दांव पर लगा दी. 2008 में जब पूरी दुनिया आर्थिक मंदी से जूझ रही थी, तब एक अर्थशास्त्री के रूप में उन्होंने देश को बचा लिया.”

इसे भी पढ़ें: गाजा पर कहर, इजरायली हमलों में 72 घंटों में 184 मौतें, बढ़ती हिंसा पर अंतरराष्ट्रीय ऐक्शन की मांग

Next Article

Exit mobile version