पंजाब में किसानों की पार्टी एसएसएम से अरविंद केजरीवाल को सता रहा है डर, जानें क्यों?

पिछले हफ्ते ही एसएसएम के नेता बलबीर सिंह रजेवाल ने आप के साथ गठबंधन की बात से इनकार कर दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2022 10:00 AM

चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को भले ही ‘पंजाब मॉडल’ के तहत अपना 10 सूत्रीय एजेंडा पेश कर दिया हो, लेकिन उन्हें पंजाब में किसानों की पार्टी का डर सता रहा है. उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि अगर किसानों की पार्टी संयुक्त समाज मोर्चा (एसएसएम) पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ती है, तो उनकी पार्टी को वोटों का नुकसान हो सकता है. हालांकि, किसानों की पार्टी ने बुधवार को ही अपने 10 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है.

वोट कटने का सता रहा है डर

मीडिया की रिपोर्ट्स को मानें तो आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने इस बात को स्वीकार किया है कि उनकी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने के किसान संगठनों के मंच संयुक्त समाज मोर्चा (एसएसएम) के फैसले के कारण कुछ वोट खो सकती है. आम आदमी पार्टी के प्रमुख ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर मतभेद के चलते 14 फरवरी को होने जा रहे चुनाव के लिए एसएसएम के साथ गठबंधन नहीं हो सका.

कृषि कानून वापस होने के साथ ही किसानों ने बनाई थी पार्टी

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस आरोप को खारिज कर दिया कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों से टिकट के लिए पैसे ले रही है. उन्होंने उस हालिया ऑडियो टेप को खारिज कर दिया, जिसमें यह आरोप लगाया गया था. अब वापस लिये जा चुके केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में हिस्सा लेने वाले विभिन्न किसान संगठनों ने पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पिछले महीने एसएसएम का गठन किया था. पिछले हफ्ते ही एसएसएम के नेता बलबीर सिंह रजेवाल ने आप के साथ गठबंधन की बात से इनकार कर दिया था.

एसएसएम के साथ नहीं हो सका गठबंधन

केजरीवाल ने कहा कि रजेवाल साहेब मुझसे मुलाकात करने मेरे घर आए थे. जिस दिन वह आए, उस दिन तक हम 90 टिकटों की घोषणा कर चुके थे और उन्होंने कहा था कि वह 60 टिकट चाहते हैं. आप नेता ने कहा कि उन्होंने रजेवाल से कहा कि अब केवल 27 टिकट दिये जाने बचे हैं और एसएसएम उनमें से 10-15 टिकट ले सकता है. उन्होंने कहा, ‘मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं कि यदि संयुक्त समाज मोर्चा अलग से चुनाव लड़ता है, तो आप निश्चित रूप से कुछ वोट खो सकती है.

Also Read: अरविंद केजरीवाल का चन्नी पर जोरदार हमला, कहा- अगले हफ्ते होगा पंजाब में सीएम के चेहरे का ऐलान
भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं

केजरीवाल ने पार्टी टिकट के बदले पैसे लिये जाने के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि आप में ऐसा नहीं होता. उन्होंने कहा कि यदि कोई यह साबित कर देता है कि किसी ने टिकट बेचे और किसी ने उन्हें खरीदा, तो मैं 24 घंटे के अंदर उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दूंगा. उन्होंने कहा कि मैं कुछ भी बर्दाश्त कर सकता हूं, लेकिन भ्रष्टाचार को नहीं.

Next Article

Exit mobile version