26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल जल्द छोड़ेंगे सरकारी आवास, दिल्ली में नये घर की तलाश जारी

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल जल्द ही सिविल लाइंस स्थित 6, फ्लैगस्टाफ रोड पर मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास को खाली करेंगे.

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल, जिन्होंने 17 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, जल्द ही सिविल लाइंस स्थित 6, फ्लैगस्टाफ रोड पर मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास को खाली करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल के लिए नई दिल्ली क्षेत्र में नया आवास तलाशा जा रहा है, जो उनके विधानसभा क्षेत्र में आता है. केजरीवाल ने पहले ही कहा था कि वह श्राद्ध पक्ष के खत्म होने और नवरात्र शुरू होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास छोड़ देंगे. 2015 में आम आदमी पार्टी को विधानसभा में पूर्ण बहुमत मिलने और दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद से केजरीवाल इसी सरकारी आवास में रह रहे थे. जंतर-मंतर पर एक जनसभा में उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री के रूप में एक दशक से अधिक समय बिताने के बावजूद, उन्होंने अभी तक दिल्ली में अपना खुद का घर नहीं खरीदा है.

जंतर-मंतर पर अपने संबोधन के दौरान अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी, “कुछ ही दिनों में मैं मुख्यमंत्री आवास छोड़ दूंगा. 10 साल से सीएम रहते हुए भी मेरे पास दिल्ली में अपना घर नहीं है. कई लोग मुझसे पूछते हैं कि आपने 10 साल में कुछ क्यों नहीं बनाया, जबकि आप कई बंगले बना सकते थे. मैंने इन वर्षों में कुछ नहीं कमाया, सिर्फ आपका प्यार और आशीर्वाद ही पाया है. इसी प्यार का नतीजा है कि जब मैं सरकारी आवास छोड़ रहा हूं, तो दिल्ली में कई लोग मुझे बिना किराए के घर देने की पेशकश कर रहे हैं. पितृ पक्ष खत्म होने के बाद और नवरात्र के शुरू होते ही मैं सीएम आवास छोड़कर किसी भी व्यक्ति के घर में जाकर रह सकता हूं.”

इसे भी पढ़ें: Turkey: ब्रिक्स में शामिल होने के लिए क्यों तड़प रहा है तुर्की? भारत के सहयोग बिना एंट्री असंभव!

केजरीवाल पहले गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में रहते थे. जब वे दिसंबर 2013 में पहली बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने, तब उन्होंने मध्य दिल्ली के तिलक लेन में निवास किया. 2015 के विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत हासिल करने के बाद, उन्होंने उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस क्षेत्र में 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित सरकारी आवास में रहना शुरू किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें