‘अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी उनके कर्मों की वजह से हुई’, जानें क्या बोले अन्ना हजारे
Arvind Kejriwal Arrested: जांच एजेंसी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है. इसके बाद पहली बार मामले पर अन्ना हजारे ने प्रतिक्रिया दी है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सियासत गरमा गई है. आप लगातार बीजेपी पर हमलावर है और लोकसभा चुनाव से पहले अपने नेता की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर हमलावर है. पार्टी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को साजिश बताया है. आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल अन्ना आंदोलन के बाद चर्चा में आए थे. यही वजह है कि लोग मामले पर आंदोलनकारी अन्ना के रिएक्शन का वेट कर रहे थे.
गिरफ्तारी केजरीवाल के अपने कर्मों की वजह से हुई
लोगों का इंतजार खत्म हो चुका है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा है कि उनकी गिरफ्तारी उनके अपने कर्मों की वजह से हुई है. मीडिया में जो खबर चल रही है उसके अनुसार, अन्ना हजारे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बात से मैं बहुत परेशान हूं कि जो अरविंद केजरीवाल मेरे साथ आंदोलन करते थे…शराब के खिलाफ आवाज उठाते नजर आते थे, वे अब शराब नीतियां तैयार कर रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी उनके अपने कर्मों के कारण हुई है, लेकिन वह क्या करेंगे? सत्ता के सामने किसी की चलती नहीं है. उन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है. अब कानून अपना काम करेगा.
Read Also : Arvind Kejriwal Arrested: अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ली, जानें क्या दी दलील
2011 के आंदोलन के बाद केजरीवाल आए चर्चा में
यहां चर्चा कर दें कि अरविंद केजरीवाल 2011 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना आंदोलन में नजर आए थे. इसके बाद वो लोगों के बीच फेमस होते चले गए. 2012 में केजरीवाल ने अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाई और मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ा जिसमें वे सफल रहे. इस वक्त उनके साथ कुमार विश्वास, योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण जैसे दिग्गज भी थे लेकिन धीरे-धीरे इनकी दूसरी अरविंद केजरीवाल से बढ़ती चली गई.