17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Arvind Kejriwal Arrested: ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट पहुंची AAP

Arvind Kejriwal Arrested: आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने लंबी पूछताछ के बाद गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. इधर केजरीवाल की गिरफ्तार को आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. आप ने कोर्ट से आज रात सुनवाई की मांग की है.

Arvind Kejriwal Arrested: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में गुरुवार रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली हाई कोई द्वारा केजरीवाल को एजेंसी की किसी दंडात्मक कार्रवाई से राहत देने से इनकार करने के कुछ ही घंटों बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. पद पर रहने के दौरान किसी मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी का यह पहला मामला है. हाई कोर्ट के आदेश के तुरंत बाद, ईडी की एक टीम उनके आवास पर पहुंची और तलाशी ली. इसके बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया.

केजरीवाल की शुक्रवार को होगी कोर्ट में पेशी

अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद ईडी शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश करेगी. इससे पहले उनका मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा. इधर बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ तगड़ा हमला बोला है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति में घोटाला किया है, दिल्ली की जनता को लूटा है, दिल्ली को लूटने का काम किया है इसलिए अगर आपने जनता को धोखा दिया है, चोरी की है, भ्रष्टाचार किया है, तो उसका फल आपको ही मिलेगा है.

इस्तीफा नहीं देंगे केजरीवाल, जेल से चलेगी सरकार : विधानसभा अध्यक्ष

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से पहले सीएम आवास पहुंचे दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कह दिया था कि केजरीवाल को गिरफ्तार भी कर लिया जाए तो भी वह इस्तीफा नहीं देंगे. जेल से सरकार चलेगी. स्पीकर ने कहा, ये तो सब जानते हैं कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था लेकिन कुछ नहीं मिला. अब तक 600 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची आम आदमी पार्टी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. आप ने कोर्ट से आज रात में ही सुनवाई करने का मांग की है. हालांकि खबर है कि कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगी. AAP नेता आतिशी ने इससे पहले कहा था, हमें खबर मिली है कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. हमने हमेशा कहा है कि अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे. वह दिल्ली के सीएम बने रहेंगे. हमने सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया है. हमारे वकील SC पहुंच रहे हैं. हम आज रात सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग करेंगे.

मुख्यमंत्री आवास के बाहर आप कार्यकर्ता का प्रदर्शन, बढ़ाई गई सुरक्षा

आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री आवास के बाहर कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है. इधर मुख्यमंत्री आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दिल्ली पुलिस के कर्मियों के साथ वहां द्रुत कार्य बल (आरएएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की इकाइयों को तैनात किया गया है. धारा 144 लगा दी गई है.

9वें समन के बाद हुई अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी

ईडी के अधिकारियों ने 9वें समन के बाद अरविंद केजरीवाल को गिरप्तार किया. ईडी की टीम गुरुवार को 10वां समन देने के लिए अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंची थी. लगभग दो घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. मालूम हो ईडी की बारबार समन भेजे जाने पर भी केजरीवाल पूछताछ के हाजिर नहीं हुए थे. इसके खिलाफ ईडी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. वहीं अरविंद केजरीवाल ने भी ईडी समन के खिलाफ कोर्ट का रूख किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें