Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने गुरुवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे और आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में अपनी गिरफ्तारी के बाद जरूरत पड़ने पर जेल से सरकार चलाएंगे. आतिशी ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की इस कार्रवाई के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख किया है. उन्होंने कहा, ऐसा कोई नियम नहीं है जो जेल से सरकार चलाने की मनाही करता हो.
पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दिया बड़ा बयान
दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बीजेपी सांसद और पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ये कानून की प्रक्रिया है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ उचित कार्रवाई की दृष्टि से हो रही है. हम इतना कहेंगे कि कानून को अपना काम करने दिया जाए. उन्होंने कहा, कुछ लोग बोल रहे हैं कि केजरीवाल पद से इस्तीफा नहीं देंगे, बल्कि जेल से सरकार चलाएंगे. मैं एक ही बात बोलना चाहता हूं कि केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई की गई है.
केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पर मंडराया संवैधानिक संकट
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में संवैधानिक संकट मंडराने लगा है. सबसे बड़ा सवाल है कि क्या केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफ देंगे या फिर जेल से सरकार चलाएंगे. इस बीच अटकलों का दौर जारी है. ऐसी खबरें मिल रही हैं कि केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को पद पर बैठाया जा सकता है, वहीं आतिशी को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है.
जेल से सरकार चलाने में क्या होगी परेशानी?
- कानून के जानकारों का मानना है कि जेल से सरकार चलाने में कोई पेंच नहीं है. क्योंकि अरविंद केजरीवाल पर केवल आरोप लगा है, दोषी करार नहीं दिए गए हैं. वैसे में उनपर इस्तीफे की बाध्यता नहीं है.
- लेकिन अरविंद केजरीवाल जेल में रहते हुए कैबिनेट की बैठक कैसे बुलाएंगे?
- कैबिनेट से संवाद कैसे करेंगे?
Also Read: केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बवाल, राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, देखें प्रतिक्रिया
Also Read: ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट पहुंची AAP