22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat Election 2022: ‘सपने बेचने वालों पर भरोसा मत करना’, अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर कसा तंज

Gujarat Election 2022: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम गुजरात की सारी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हम गुजरात में बिजली मुफ्त करने की बात कर रहे हैं तो इन्हें दिक्‍कत हो रही है.

Gujarat Election 2022 : गुजरात चुनाव को लेकर प्रदेश की सरगर्मी तेज हो चली है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल दो दिन के गुजरात के दौरे पर है. अपने दौरे के दूसरे दिन केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने पिछले 27 साल में कुछ नहीं किया है. यहां के लोग चाहते हैं इस बार ‘आप’ की सरकार आये. गुजरात को आम आदमी पार्टी की सरकार एक भ्रष्टाचार मुक्त, ईमानदार और भयमुक्त शासन देगी.

सपने बेचने वालों से रहें दूर

एक सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो भी कहे कि 15 लाख रुपये तुम्हारे अकाउंट में डालूंगा उसपर भरोसा मत करना. जो ये कहे कि दिल्ली के बाद पंजाब में बिजली मुफ्त कर दी अब गुजरात की बिजली फ्री करूंगा…उसपर ही भरोसा करना. दरअसल केजरीवाल से सवाल किया गया था कि अमित शाह ने कहा है यहां लोग सपने बेचने आ रहे हैं. इसके जवाब में केजरीवाल ने उक्‍त बातें कही. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सच कह रही है कि सपने बेचने वालों पर भरोसा मत करना. भाजपा यहां सपने ही तो बेच रही है.


गुजरात की सारी सीटों पर चुनाव लड़ेगी ‘आप’

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम गुजरात की सारी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हम गुजरात में बिजली मुफ्त करने की बात कर रहे हैं तो इन्हें दिक्‍कत हो रही है. उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली और पंजाब के स्‍कूल ठीक हो सकता है तो गुजरात का क्‍यों नहीं हो सकता है ? पुलिस को ग्रेड पे नहीं दिया जा रहा है. हमने मुद्दा उठाया तो प्रदेश सरकार ने थोड़ी राहत दी. मैं कहना चाहता हूं कि हमारी सरकार आयी तो हम पुलिसवालों की हर मांग मानेंगे.

Also Read: Gujarat Election 2022: ऑटो ड्राइवर के घर डिनर करने पहुंचे अरविंद केजरीवाल, पुलिस से हुई तीखी बहस, वीडियो
भ्रष्‍टाचार पर लगाया जाएगा लगाम

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में भ्रष्‍टाचार चरम पर है. ऊपर से नीचे तक भ्रष्‍टाचार है. कोई इनके खिलाफ बोलता है तो उन्हें डराया जाता है. उन्होंने कहा कि यदि हमारी सरकार गुजरात में आएगी तो भ्रष्‍टाचार पर लगाम लगाया जाएगा. हम किसी भी मंत्री को भ्रष्‍टाचार नहीं करने देंगे. यदि कोई भ्रष्‍टाचार करेगा तो उसे जेल में डाल दिया जाएगा. पंजाब में हमने ये करके दिखाया है. इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. सरकार का एक एक पैसा जनता के ऊपर खर्च किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें